कवर्धा रॉयल फैमिली विश्वनाथ मर्डर मिस्ट्री: सीबीआई स्पेशल क्राइम टू की एंट्री क्राइम सीन पर। सीबीआई का सवाल विश्वनाथ महल छोड़कर फार्म हाउस के एक छोटे से कमरे में क्यों सोते थे ? तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (09 फरवरी 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] छत्तीसगढ़ के रॉयल फैमिली से जुड़े विश्वनाथ नायर की मर्डर स्टोरी जिसे कवर्धा पुलिस सुलझाने का दावा कर रही थी वाकई यह सुलझने के बजाय और उलझ कर रह गई है। 26 अगस्त 2021 की रात राजघराने का सदस्य विश्वनाथ नायर की संदेहास्पद परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। उनकी रक्तरंजित लाश 26 अगस्त को उनके इंदौरी स्थित फार्म हाउस से बरामद हुआ। मामला रॉयल फैमिली के होने के कारण काफी हाईप्रोफाइल हो गया। इस कारण पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम अपने स्तर पर जांच कर विश्वनाथ की हत्या का कारण फार्म हाउस से जुड़ी एक सबमर्सिबल पंप की चोरी बताया। पुलिस इस केस में एक बालिग प्रेमलाल एवं चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर हत्या से जुड़े औजारों को भी कब्जे में लिया। परंतु पुलिस जांच को संदेहास्पद बताते हुए राजमहल की एक महत्वपूर्ण सदस्य एवं मृतक विश्वनाथ की पत्नी ज्योति नायर पुलिस पर आरोप लगाई की उनका इन्वेस्टिगेशन गलत एंगल पर है और निर्दोषों को गिरफ्तार किया गया है। श्रीमती ज्योति नायर ने अपने पति की हत्या सुपारी किलिंग की संज्ञा देकर इसमें रॉयल फैमिली के पूर्व विधायक योगेश्वर की पत्नी कृति देवी सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए यह कहा कि उन्होंने कांट्रैक्ट किलर से उनके पति की हत्या सुनियोजित षड्यंत्र के तहत की और हत्या का कारण फार्म हाउस के सबमर्सिबल पंप की चोरी से प्लांट किया। श्रीमती ज्योति नायर ने हाईकोर्ट में मामला दायर किया तो हाईकोर्ट में इस रहस्यमय केस की जांच सीबीआई को सौंपा। सीबीआई की स्पेशल क्राइम टू की टीम क्राइम सीन अर्थात इंदौरी फॉर्म हाउस पहुंची। और कुछ व्यक्तियों से पूछताछ की। सीबीआई ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कवर्धा पुलिस से कुछ कागजात भी लिया। सीबीआई का अगला स्टेप क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्शन के साथ ही मेडिकल ओपिनियन एवं कवर्धा के फॉरेंसिक टीम से पूछताछ है। इस केस से संबंधित जेल में बंद आरोपी प्रेमलाल एवं बाल सुधार गृह में बंद 4 बाल आरोपी से भी पूछताछ होगी। सीबीआई कल दिन भर यह पता लगा रही थी कि मृतक विश्वनाथ नायर इतने बड़े महल छोड़कर फार्म हाउस के एक छोटे से कमरे में कैसे सोते थे ?( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )