अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति। संकट में फंसे पत्रकारों के लिए ढाल बनकर खड़ी है। संभाग के पुलिस सुप्रीमो श्री डांगी से मिले पत्रकार गण : तपन गोस्वामी ( एडिटर इन चीफ )
बिलासपुर ( 16 फरवरी 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा] अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के तेजतर्रार सदस्य पत्रकार गण पुनः बैकुंठपुर के एक पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत है। आज समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार गोविंद शर्मा के नेतृत्व में सदस्य पत्रकार गण संभाग के संवेदनशील पुलिस सुप्रीमो रतनलाल डांगी से मिले। प्रकरण बैकुंठपुर कोरिया के एक पत्रकार रवि रंजन सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को लेकर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री का यह स्पष्ट आदेश है कि किसी भी पत्रकार चाहे वह प्रिंट मीडिया को हो चाहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का हो या फिर वेब पोर्टल का हो बिना परफेक्ट इन्वेस्टिगेशन किए एफ आई आर दर्ज नहीं करना है। परंतु ऐसा लग रहा है कि कोरिया पुलिस अपने आप को मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री से भी ऊपर मानकर पत्रकारों को प्रताड़ित करने में लगे हैं। इसी प्रकरण को लेकर आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद शर्मा श्री डांगी को ज्ञापन सौंपते हुए जानकारी दी की कोरिया पुलिस अंचल के पत्रकार रवि रंजन सिंह के खिलाफ बिना इन्वेस्टिगेशन एफआईआर दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। मामला पत्रकार रवि रंजन सिंह द्वारा प्रकाशित एक समाचार के वायरल होने के संदर्भ में है जिसमें कई कर्मचारियों के नाम भी है। संभाग के पुलिस सुप्रीमो रतनलाल डांगी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्पल सेनगुप्ता, पत्रकार प्रवीण मौर्य, अनुज श्रीवास्तव, नीरज शुक्ला सहित कई पत्रकार उपस्थित थे। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)