बिलासपुर ( 6 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] पामगढ़ थाने के अंतर्गत एक सुनसान जगह पर मिली एक युवक की लाश पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। पामगढ़ पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साइंटिफिक तरीके से जांच करवाई तो टीम ने क्राइम सीन का निरीक्षण कर युवक के डेड बॉडी का परीक्षण किया और प्रारंभिक स्तर पर हत्या होने की बात की पुष्टि की। फॉरेंसिक टीम ने शरीर में लगे चोट को कारित करने वाले हथियारों के संबंध में भी बताएं । लाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। परंतु पुलिस के पास आई कुछ गुप्त सूचनाओं के आधार पर शहर से लापता हुए कुछ युवकों के परिजन से जानकारी प्राप्त की जा रही है। मृत युवक के चेहरे, आंख, कान एवं गले में काफी चोट है चेहरे में स्वेलिंग भी है। ऐसी स्थिति में परिजनों को पहचानने में कोई परेशानी हो तो फॉरेंसिक टीम ने डीएनए टेस्ट की सलाह दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवम् युवक की पहचान के बाद ही पुलिस मर्डर केस का इन्वेस्टिगेशन शुरू करेगी।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)