शहर के नागरिकों से फ्रॉड करके भागे अधिराज बिल्डर्स अपने कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड के पैसे भी खा गए ! संस्था की मार्केटिंग हेड कातिल हसीना शर्मा मैडम भी फरार : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (24 अप्रैल 2022) [तपन गोस्वामी द्वारा] व्यापार विहार के सूर्या चेंबर द्वितीय तल में अधिराज बिल्डर्स का एक भव्य कार्यालय हुआ करता था। उस कार्यालय में एक खूबसूरत एवं स्मार्ट महिला मार्केटिंग हेड के पद पर थी। महिला स्थानीय नेहरू नगर में एक बंगलो में अकेली रहती थी। यह महिला अपने आप को दिल्ली के शर्मा बस सर्विस के मालिक की दूसरी पत्नी बताती थी। यह शर्मा मैडम हमेशा एक कीमती एसयूवी ऑडी Q7 में घूमती थी। शर्मा मैडम का टार्गेट केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के बड़े अधिकारी थे। शर्मा मैडम अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरकर एसईसीएल, सीएमपीडीआई, बीईएमएल, एफसीआई के बड़े-बड़े ओहदेदार अधिकारियों को जमीन दिखाने के बहाने अपने एसयूवी Q7 में बैठा कर तखतपुर, मुंगेली, मनेंद्रगढ़ , विश्रामपुर, रायगढ़ ले जाते थे। और अपने एसयूवी में बैठकर ही इन करोड़पति अधिकारियों से करोड़ों की डीलिंग कर लेती थी। अधिराज बिल्डर्स का यह स्मार्ट शर्मा मैडम इन अधिकारियों को जितनी भी जमीन दिखाई या डीलिंग की वह सब फर्जी थेl अर्थात जमीन किसी की और टोकन मनी कोई और ले रही है। इस तरह अधिराज बिल्डर्स कि यह कातिल हसीना शर्मा मैडम करोड़ों लूट ली इस महिला से लुटे जब एसईसीएल, सीएमपीडीआई या अन्य संस्थान के सरकारी अधिकारी शर्मा मैडम को पुलिस में रिपोर्ट करवाने की बात करते थे तो शर्मा मैडम इन अधिकारियों की औकात बताते हुए अपने पास रखें उनके अश्लील वीडियो से ब्लैक मेलिंग करती थी इस पर अधिकारी भयभीत होकर दोबारा शर्मा मैडम को फोन करना और पैसे वापस लेने के लिए अधिराज बिल्डर्स जाना भूल गए थे। मामला जब बढ़ गया और कुछ हाई प्रोफाइल पुलिस अधिकारी शर्मा मैडम के जाल में फंसे तब पुलिस हरकत में आई तब तक अधिराज बिल्डर अपना बोरिया बिस्तर बांधकर फरार हो चुके थे। परंतु सबसे दुखदाई पहलू अधिराज बिल्डर में काम करने वाले गरीब कर्मचारी है। वे आज अत्यधिक परेशानी में है। उनके जीवन भर की कमाई जोकि प्रोविडेंट फंड में जमा किया जाना चाहिए वह भी जमा नहीं किए गरीब कर्मचारियों का पैसा भी अधिराज बिल्डर्स के फ्रॉड अधिकारी खा गए। अब प्रोविडेंट फंड कार्यालय बिलासपुर द्वारा अधिराज बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना लिया है। 27 अप्रैल को अधिराज बिल्डर्स के प्रोपराइटर को प्रोविडेंट फंड जमा करने का अंतिम अवसर जांच अधिकारी गौरव डोगरा द्वारा दिया गया नहीं तो कंपनी की बची अचल संपत्ति को विक्रीकर कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड का भुगतान किया जाएगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)