पोस्ट ऑफिस एजेंटों के खिलाफ आई शिकायतों पर कार्रवाई होगी। रतनपुर , कोटा, बेलगहना,तखतपुर, मस्तूरी से आई काफी शिकायतें। अधीक्षक डाकघर एचआर साहू करेंगे कार्यवाही : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (24 मई 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को अल्प बचत के लिए प्रोत्साहित करने हेतु पोस्ट ऑफिस अपने एजेंट नियुक्त करते हैं। इन एजेंटों की निगरानी कलेक्ट्रेट स्थित अल्प बचत शाखा के साथ ही मुख्य पोस्ट ऑफिस में पदस्थ अधीक्षक डाकघर करती है। अभी कुछ समय से पुराना बिलासपुर जिले के अधीन रतनपुर, कोटा, बेलगहना, तखतपुर एवं मस्तूरी के ग्रामीण यह शिकायत कर रहे हैं कि पोस्ट ऑफिस द्वारा मान्यता प्राप्त अधिकृत एजेंटों द्वारा सालों साल अल्प बचत स्कीम में उनसे लिए गए रकम को न तो पोस्ट ऑफिस में जमा कराया जा रहा है और न ही उनके पास बुक में एंट्री हो रही है। पोस्ट ऑफिस द्वारा निर्धारित एजेंटों के इस तरह के अवैधानिक क्रियाकलाप से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्ट ऑफिस खाताधारक बहुत परेशान हो रहे हैं। कुछ क्षेत्रों से बिलासपुर कलेक्टोरेट स्थित अल्प बचत शाखा में इस तरह की शिकायतें लगातार आ रहे हैं। कुछ शिकायतें काफी गंभीर है। इन शिकायतों के आधार पर पोस्ट ऑफिस एजेंट के लाइसेंस निरस्त हो सकते हैं और साथ ही उनके खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज हो सकती है। इस विषय पर आज हमने बिलासपुर मुख्य डाकघर के अधीक्षक एचआर साहू से बात की तो उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस भारत की बहुत ही प्रतिष्ठित संस्था है पोस्ट ऑफिस आम जनता एवं गरीबों का एक बहुत ही भरोसेमंद साथी है रतनपुर, कोटा, बेलगहना, तखतपुर एवं मस्तूरी से एजेंटों के खिलाफ आ रही शिकायतों की अच्छी तरह जांच करने के बाद उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )