शहर में आतंक के पर्याय बन चुके खतरनाक अपराधी नरेंद्र मोटवानी के तोरबा स्थित लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल पर पुलिस बुलडोजर चलाएं। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर ( 6 नवंबर 2022 ) [तपन गोस्वामी एवं शकील खान जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क से ] पुलिस का खतरनाक अपराधियों का सामान्य परेड अब अपराधियों के लिए फैशन परेड साबित हो रहा है। पुलिस अपराधियों को पकड़ कर आम जनता के मन में इनके प्रति डर को भगाने का प्रयास विपरीत जा रहा है। पुलिस द्वारा जारी वीडियो में एक गुंडा और 10 और 12 पुलिस स्टाफ जैसे की फिल्मों में क्रिमिनल को रॉबिनहुड बनाकर पेश किया जाता है ठीक वैसी ही स्थिति बिलासपुर पुलिस का अपराधियों का परेड है। जुलूस में इन अपराधियों के भाव भंगिमा से स्पष्ट प्रतीत होता है कि अपराधियों के मन में पुलिस का रत्ती भर भी डर नहीं है। क्योंकि उन्हें मालूम है कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती क्योंकि थाने में वह पहले से ही जबरदस्त सेटिंग करके रखे हैं। समाज में शांतिप्रिय माने जाने वाले एवं कारोबारी परिवार के सदस्य आजकल जमीन कब्जा मकान कब्जे के काम में लगे हैं और इसके लिए वह खतरनाक गुंडों को पाल कर रखे हैं। इन शांतिप्रिय कारोबारी के घर के सदस्य पैसों एवं पालतू गुंडों के सहारे शहर को आतंक के साए में रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं। आम आदमी इन गुंडों से अत्यधिक परेशान हैं। तोरवा में ऐसी ऐसे ही एक कारोबारी परिवार का लड़का कुख्यात नरेंद्र मोटवानी से पूरा शहर परेशान है। वह पालतू गुंडों के सहारे शहर में कई जमीन एवं मकान कब्जा कर रखा है। अपहरण लूट एवं दूसरे के मकानों एवं जमीनों को कब्जा करना इनका मुख्य धंधा है। कुछ दिन पहले एक नाबालिक पीयूष गंगवानी और उनकी माता जी को अपहरण करने के बाद मोटवानी एंड कंपनी अपने ऑफिस में बंधक बनाकर रखे थे और काफी मारपीट की। मामला पीयूष गंगवानी के एक जमीन को कब्जा करना था। परंतु पुलिस खतरनाक अपराधी नरेंद्र मोटवानी को बहुत ही साधारण युवक मानकर थाने में इसके खिलाफ की गई एफ आई आर में सामान्य धारा जोड़कर पुलिस डायरी को कमजोर करने में लगी है। इसका प्रमाण खतरनाक अपराधी नरेंद्र मोटवानी का चंद घंटे में जमानत होना है। पुलिस का जबरदस्त सहयोग इस खतरनाक अपराधी नरेंद्र मोटवानी के साथ रहा। परंतु आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस एक गरीब परिवार को कई दिनों तक थाने में बैठा कर टॉर्चर करते हुए उनके परिवार के कोई सदस्य जोकि साधारण अपराध में फरार है उसे पकड़ता है। परंतु तोरवा के नरेंद्र मोटवानी लगातार आतंक फैला रहा है और उसका ही तोरवा के मुख्य मार्ग में लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल के नाम से भव्य शोरूम है। परंतु पुलिस एक बार भी खतरनाक अपराधी नरेंद्र मोटवानी के इस लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल शो रूम में जाकर उसके विषय में नहीं पूछा। क्योंकि पुलिस में नरेंद्र मोटवानी की इतनी जबरदस्त सेटिंग है कि जिसकी जमानत नहीं होनी चाहिए पुलिस की सेटिंग के कारण ही चंद घंटे में इसकी जमानत हो गई। पुलिस के उच्च अधिकारी को अब इस एंगल पर भी जांच करनी चाहिए की जॉइंट क्राइम में एक आरोपी ऋषभ पानीकर पर गंभीर धाराएं लगी तो नरेंद्र मोटवानी पर हल्के धारा लगाकर कोर्ट में कौन डायरी पेश किया? जिससे नरेंद्र को तुरंत जमानत मिल गई। जनता का विश्वास जीतने एवं आम जनता के मध्य पुलिस की बेहतर छवि बनाने के लिए तोरबा स्थित नरेंद्र मोटवानी के भव्य शोरूम पर बुलडोजर चलाएं जिससे अपराधी भयभीत और जनता निर्भय होकर शहर में चलें। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )