Recent Posts

शहर के कथित बिल्डर वकील अंसारी की लाश केशकाल की घाटी में मिली। अपहरण के बाद हत्या की वारदात। हत्यारे भिलाई 3 से गिरफ्तार। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read
  1. बिलासपुर (15 जनवरी 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर का बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी का किडनैपिंग एंड मर्डर स्टोरी का खुलासा हो गया है। पहले अपहरण इसके बाद ब्लैक मेलिंग और सफलता प्राप्त न होने पर मर्डर इसी थीम पर हत्यारों ने अपनी स्टोरी बनाई थी। विगत 3 नवंबर से रहस्यमय ढंग से लापता शहर का प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी अंबिकापुर के जिस होटल में एक रहस्यमय महिला के साथ रुका था वही महिला श्री मती संतोषी वर्मा अपने पति हेमंत सिंह, गणेश एवं सोनू के साथ मिलकर एक ऐसा चक्रव्यू रची जिससे फंसकर शहर का प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी ने अपनी जान गवा दी। शहर के दो अपहरण प्रकरणों में भी मृतक वकील अंसारी का हाथ रहा। परंतु जेल से छूटने के बाद वकील अंसारी अपने पार्टनर बागड़िया के साथ मिलकर व्यापार विहार में एक ऑफिस खोलकर प्रॉपर्टी डीलर का काम शुरू किया। परंतु यह दोनों मिलकर काम कम और धोखाधड़ी अधिक के प्रिंसिपल पर चलकर करोड़ों रुपए कमाए और सैकड़ों आदमियों को धोखा दिया। और इसी के परिणाम स्वरूप भिलाई के हेमंत साहू ने अपनी पत्नी संतोषी वर्मा को वकील अंसारी के पीछे लगाया और कई बार गलत काम करने के लिए भी बढ़ावा दिया । इसी सिलसिले में वकील अंसारी 3 नवंबर को अपने कार से अंबिकापुर गया। परंतु अचानक उनके पार्टनर बागरिया के पास वकील अंसारी का फोन आया और अपने अपहरण की बात कही। इस पर अकील अंसारी की पत्नी श्रीमती अकबरी खातून ने थाना सकरी में अपने पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई। और अंबिकापुर जाने की बात कही। बिलासपुर पुलिस द्वारा एक टीम भेजकर अंबिकापुर में छानबीन करवाई और जिस होटल में रुके थे वहां का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला और हर फुटेज में एक रहस्य में महिला के साथ वकील अंसारी को देखा गया। पुलिस परेशान थी कि आखिर यह महिला कौन है? अचानक बिलासपुर पुलिस के पास एक खबर आई कि केशकाल की घाटी में एक लाश फेंकी गई है उस लाश के साथ कुछ कागज मिले जो कि बिलासपुर के वकील अंसारी का होना पाया गया। इसके बाद पुलिस वकील अंसारी की पत्नी को लाश के फोटोग्राफ दिखाएं तो घड़ी से लाश की पहचान हो गई। बिलासपुर पुलिस मोबाइल कॉल लोकेशन एवं टावर डंप से कुछ संदेहास्पद कॉल की डिटेल निकाले तो उसमें से बहुत सारे कॉल भिलाई के मिले। पुलिस ने इसके बाद भिलाई 3 से मुख्य आरोपी हेमंत सिंह को गिरफ्तार किया। और गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला खुल गया। 3 नवंबर को जब वकील अंसारी अंबिकापुर जाने के लिए निकले तो कार में वह अकेला नहीं था बल्कि कार में प्री प्लानिंग से हेमंत सिंह अपने पत्नी संतोषी को बैठा दिया था। और दूसरी कार में हेमंत, गणेश और अन्य थे। इनका प्लान था कि अंबिकापुर होटल में वकील अंसारी हेमंत की पत्नी संतोषी से संबंध बनाने का प्रयास करेगा। और उसी समय हेमंत वगैरा पहुंच जाएंगे इस तरह वह वकील अंसारी का ब्लैकमेल करेंगे और लाखों रुपए वसूल करेंगे। परंतु ऐसा नहीं हो पाया तो लौटते वक्त वकील अंसारी को उनकी कार सेंदरी के पास छुड़वा कर अपने कार में बैठा लिया। और अपहरण के बाद उसकी हत्या कर लाश को केशकाल के जंगल में फेंक दिया। बिलासपुर पुलिस वकील अंसारी किडनैपिंग एवं मर्डर केस में मुख्य आरोपी हेमंत सिंह, उनकी पत्नी संतोषी वर्मा, गणेश यादव एवं सोनू नामक एक युवक को गिरफ्तार किया । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *