स्वास्थ मंत्री टी एस बाबा को भी लग रहा है कि सिम्स के डीन डॉ के के सहारे को हटाना जरूरी है। छ ग सरकार की बेहतर स्वास्थ योजनाओं पर ग्रहण लगा रहा है डॉ सहारे : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (03 अप्रैल 2023 )[ तपन गोस्वामी द्वारा ] सन 2018 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने उसी समय से श्री बघेल ने प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक एक्शन प्लान बनाया था और इसे प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए संकल्प लिया था। टी एस बाबा स्वास्थ्य मंत्री बने। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा ने राज्य की स्वास्थ सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए वरिष्ठ चिकित्सको की बैठक बुलाकर उन्हें बेहतर स्वास्थ योजनाएं बनाने के लिए कहा। विधानसभा की प्रथम सत्र में ही राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, एवम अन्य शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं में गरीबो एवं आम आदमियों की बेहतर स्वास्थ सेवा एवं दवाइयों का वितरण सुचारु रुप से करने के लिए अल्टीमेट दे दिया गया था। एक या दो वर्षो तक तो ठीक ठाक चला परंतु इसके बाद पूरे राज्य की स्वास्थ सेवाए पटरी से उतरने लगी। परंतु राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेज शासन को बेहतर स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने के योजनाओं को लागू करने के लिए शासन का भरपूर साथ दिया। परंतु राज्य के कुछ मेडिकल कॉलेज के डीन गरीबों एवम आम आदमियों के बेहतर स्वास्थ सेवाओं देने की शासन की योजनाओं का जबरदस्त मजाक उड़ाया। उसमें से बिलासपुर सिम्स के वर्तमान डीन डॉ के के सहारे का नाम सबसे ऊपर है। सिम्स के अव्यवस्था से परेशान होकर यदि कोई सिम्स के डीन डॉ सहारे के खिलाफ शिकायत करता है तो वह सार्वजनिक रूप से स्वस्थ मंत्री एवं कलेक्टर के खिलाफ भड़ककर कहता है कि जा मेरी शिकायत स्वास्थ मंत्री टी एस बाबा से कर दे। देखते हैं वह मेरा क्या बिगाड़ लेगा ? कई करोड़ की मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स सिम्स में बेकार पड़ी है।इस संबंध में करोना के समय नगर विधायक शैलेश पांडे ने भी सिम्स जाकर सिम्स प्रबंधन की खबर ली थी। गर्मी के समय सिम्स का जनरल वार्ड ऐसा तपता है जैसे की जेल के बैरक। परंतु डॉक्टर सहारे कूलर भी बनाने के इच्छुक नहीं है। परंतु लेखा शाखा में कई बार ए सी एवम कूलर बनाने के नाम से लाखों रुपए आहरित हो चुके है। स्वास्थ मंत्री टी एस बाबा भी यह अच्छी तरह जानते है कि यदि डीन से यह पूछेंगे कि सिम्स में कौन कौन सी टेस्टिंग इक्विपमेंट्स एवम ट्रैटमेंट यूनिट की इंस्ट्रूमेंट्स खराब है तो डॉ सहारे इसका जवाब नही दे पाएंगे। और डॉक्टर सहारे का घटिया जवाब मीडिया के माध्यम से आम जनता के मध्य जाएगा तो इसका अच्छा असर नहीं पड़ेगा। विधानसभा चुनाव सर पर है सरकारी स्वास्थ सेवाओ के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री कोई रिस्क लेना नहीं चाह रहे है। और सिम्स में बेहतर स्वास्थ सेवा बहाल करने के लिए वर्तमान डीन डॉ के के सहारे को हटाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। और स्वास्थ्य मंत्री इसी दिशा में काम कर रहे है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क )