बिलासपुर का माफिया डॉन अतीक अहमद कौन है ? इस डॉन के सामने प्रशासन एवं पुलिस क्यों नतमस्तक है? सैकड़ों गंभीर अपराध परंतु न तो जेल और न ही सजा : तपन गोस्वामी [ editor in chief]
बिलासपुर (19 अप्रैल 2023 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] यूपी का माफिया डॉन अतीक अहमद का खात्मा हो गया। अतीक अहमद को अपना अपराधिक साम्राज्य बनाने के लिए काफी समय लगा था। परंतु सबसे पहले वह छोटे-छोटे अपराध जैसे कि जमीन कब्जा करना, दुकान कब्जा करना, सरकारी जमीनों पर कब्जा करना, अपहरण करना, वसूली, अनावश्यक रूप से दुश्मन बनाना और फिर उस पर ही क्रिमिनल अटैक करना। इन्हीं छोटी-छोटी घटनाओं के बाद अतीक अहमद सुपारी किलर बन कर हत्या करने का ठेका लेने का काम शुरू किया। और धीरे-धीरे बहुत बड़ा माफिया डॉन बन गया। वैसे ही क्रियाकलाप बिलासपुर के एक भू माफिया डॉन का है। सत्ता बदल जाती है मंत्री बदल जाते हैं परंतु बिलासपुर के इस भू माफिया डॉन का कुछ भी नहीं बदलता। किसी का भी शासन हो परंतु बिलासपुर का यह माफिया डॉन आम आदमियों को परेशान करने से नहीं चूकता। बिलासपुर के इस माफिया डॉन द्वारा युवा अपराधियों की एक टेरर टीम का गठन किया गया है जो कि सरकारी जमीनों, निजी जमीनों, विवादास्पद संपत्तियों, दुकानों एवं मकानों में कब्जा करने का काम करते हैं। बिलासपुर के इस माफिया डॉन अतीक अहमद के खिलाफ प्रतिदिन कलेक्टर, आई जी, एस पी , पुलिस थाने में शिकायत होती है परंतु बिलासपुर के इस माफिया डॉन का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाता। बिलासपुर के इस माफिया डॉन अतीक अहमद पर सैकड़ों गंभीर अपराध जैसे की हत्या का प्रयास, गैंगवार, मारपीट करना, अपहरण, विवादास्पद संपत्ति कब्जा करना, दुकान, मकान कब्जा करने की एफ आई आर शहर के विभिन्न थानों में है। परंतु आज तक इसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया। जहां तक प्रशासन एवं पुलिस का प्रश्न है बिलासपुर के इस माफिया डॉन अतीक अहमद के आगे सब नतमस्तक हैं। इस माफिया डॉन के कारण शहर में कई बार कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है परंतु पुलिस एवम प्रशासन इसी का साथ देते हैं । बिलासपुर शहर के माफिया डॉन का क्रिमिनल रिकॉर्ड, राजनैतिक पकड़ चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी की सत्ता हो शासन-प्रशासन इसके सामने जी हजूरी करते देखे जा सकते हैं। शहर के कई व्यावसायिक घराने, कई बड़े अधिकारी गण, ठेकेदार अपने प्रतिद्वंद्वियों को निपटाने के लिए बिलासपुर के इस माफिया डॉन कि सेवाएं लेते हैं। परंतु एक कहावत यह है कि अति का अंत होता है। अतीक अहमद का अंत आज सभी ने देखा। प्रशासन एवं पुलिस बिलासपुर के इस माफिया डॉन के क्रियाकलापों पर गंभीरता से नजर रखकर इसके पुराने अपराधिक प्रकरणों की जांच करने की कार्रवाई करें नहीं तो मामला आगे बिगड़ सकता है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )