भू माफिया अर्पण अग्रवाल एवं विजेंद्र मिश्रा ने मिलकर अंकुश गुप्ता को मोपका की सरकारी जमीन 993/1 को बेचने के नाम से लगाया 11 लाख रूपए का चूना : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (06 मई 2023 )[तपन गोस्वामी द्वारा ] हमारे 4 मई 2023 के अंक के समाचार में अर्पण अग्रवाल एवं विजेंद्र मिश्रा का समाचार प्रकाशित होने के बाद आज जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क के ऑफिस में किसी अंकुश गुप्ता का फोन आया और उन्होंने कहा कि बृजेंद्र मिश्रा एवं अर्पण अग्रवाल ने हमें षडयंत्र पूर्वक मोपका कि सरकारी जमीन 993/1 को धोखे से बेचने के प्रयास में मुझसे 13 लाख रुपए का टोकन मनी के रूप में ले लिया है। परंतु जब हमे जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क के माध्यम से मोपका कि उक्त जमीन की विषय में पता चला तो अंकुश गुप्ता ने डील कैंसिल करते हुए अपनी टोकन मनी अर्पण अग्रवाल से वापस मांगी तू वह रुपए वापस करने में हिल हवाला कर रहा है। अर्पण अग्रवाल एवं विजेंद्र मिश्रा भी भूमाफिया है। यह दोनों एवं एक और अन्य व्यक्ति मिलकर मोपका कि सरकारी जमीन 993/1 के साथ ही नगोई खार बाईपास कि सरकारी जमीनों को बेचने के लिए षड्यंत्र पूर्वक बिलासपुर तहसील से उसका कूट रचित दस्तावेज बनवाया। और बेचने एवम बयाना लेने की कार्रवाई शुरू कर दिया है। इनके इस फर्जीवाड़े में 2 महिलाएं भी शामिल है। जबकि मोपका कि उक्त जमीन की खरीदी बिक्री हेतु तत्कालीन एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने कलेक्टर बिलासपुर के आदेश से रोक लगाई थी। हमारे न्यूज इन्वेस्टिगेशन टीम को इस संबंध में और भी जानकारी प्राप्त हुई है की भू माफिया अर्पण अग्रवाल एंड कंपनी मोपका एवं नगोई की कई सरकारी जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी। और कई लोगों से बेचने के लिए टोकन मनी भी ले ली। हमने इस संबंध में 4 मई 2023 के अंक में मोपका के राजस्व निरीक्षक निखिल झा को भी आगाह किया था। परंतु हमारे समाचार के कारण भू माफिया अर्पण अग्रवाल, बिजेंद्र मिश्रा की बदनियती सामने आई। अंकुश गुप्ता के 11 लाख रुपए ही फंसे हैं नहीं तो सौदा काफी बड़ी रकम में हुई थी। भोंदू दास मानिकपुरी की तरह अर्पण अग्रवाल के जमीन घोटाले भी जल्द ही सामने आने वाले हैं। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )