Recent Posts

हेवेंस पार्क गंभीर वारदात की घटना। घटना जरहा भाटा में होने का था प्लान। बिलासपुर पुलिस फिर वही गलती कर रही है जो गलती तालापारा नवीन महादेवा हत्याकांड में की थी। इन पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाई जाए : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]

1 min read

बिलासपुर (08 मई 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] 6 मई 2023 को देर रात थाना तार बहार के तहत होटल हेवेन्स पार्क के सामने शहर के दो बदनाम खतरनाक गुंडों के घुट ने ओपन रोड पर 3 घंटे तक जमकर आतंक मचाया। दोनों गुटों में पुलिस का कोई खौफ नहीं था। इस कारण सीन ऑफ क्राइम में 4 सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिसकी रिकॉर्डिंग चालू था परंतु हिस्ट्री शीटरो द्वारा बिना डरे हैंडमेड घातक हथियारों से दूसरे गुट के भास्कर वर्मा पर गंभीर वार कर दिया। गंभीर हालत में इसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल दिन भर एवम रात भर तार बहार पुलिस, एसीसीयू, सिविल लाइन पुलिस फरार गुंडों की खोज में कई जगहों पर छापेमारी। जरहभाटा के एक अपार्टमेंट से एक नाबालिक एवं एक बालिग काव्य गढ़ेवाल को गिरफ्तार किया। परंतु ठीक उसी के बगल में इस घटना को अंजाम देने वाला एक खतरनाक हिस्ट्रीशीटर भी रहता है परंतु पुलिस उसे उठा नहीं पाए। थाना तारबहार के टी आई मनोज नायक ने बताया कि उस दिन हुए गैंगवार की घटना में पुलिस द्वारा आरोपियों पर अपराध क्रमांक 135/23 , धारा 147, 307, 294, 323 एवं 506 कायम किया। इसमें सिर्फ धारा 307 छोड़कर सभी धाराएं जमानती है। इसमें गैंगस्टर एक्ट भी लगना था। अभी जिन आरोपियों को पकड़ा गया उसमे काव्य गढ़ेवाल, सिद्धार्थ शर्मा प्रिंस शर्मा, आयुष मराठा, फरीद अहमद एवं वरुण को गिरफ्तार किया गया। परंतु पुलिस रिमांड नहीं मांगी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अपने इन्वेस्टिगेशन में वही गलती की जोकि तालापारा में दिनांक 25 फरवरी 2022 को घटित नवीन महादेवा हत्याकांड में की थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस बिना रिमांड लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। जिससे अपराध से संबंधित छुपी हुई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस दोनों गुटों के क्रियाकलाप की भी अच्छी तरह जांच करें ताकि भविष्य में इस तरह की वारदात की पुनरावृत्ति ना हो। और यह भी जानकारी आ रही है कि घटना को अंजाम जरहाभाटा में ही दी जाने वाली थी परंतु सिविल लाइन पुलिस की कढ़ाई से वारदात का स्थल डायवर्ट कर दिया गया। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *