*बिलासपुर नगर निगम का अमानवीय कृत्य। पीएम आवास योजना के बहाने पेड़ विहीन जगहों को छोड़कर तालापारा बड़े तालाब के पास काटे जा रहे हैं हरे भरे पेड़ : पाटा जा रहा है तालाब। विरोध में उतरे बीजेपी मिले आयुक्त कुणाल दुदावत से : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]*
1 min readबिलासपुर (02 जून 2023)[तपन गोस्वामी द्वारा ] नगर निगम बिलासपुर के अधिकारियों की संवेदना हीन क्रियाकलाप और तालापारा बड़े तालाब के पास काटे जा रहे हैं हरे भरे पेड़ एवं पाटा जा रहा है पारंपरिक तालाब को देखकर आपका दिल पसीज जाएगा। पेड़ों पर अपना सुरक्षित घोंसला बनाए अपने छोटे बच्चों के साथ रहने वाले पक्षियों को जब उनका आशियाना उजड़ रहा है तो उन्हें क्या लगा होगा इसकी कल्पना अब नहीं कर सकते। परंतु हरे-भरे पेड़ काटने की घटना बहुत ही ह्रदय विदारक है। काफी दिनों से हरे भरे पेड़ काटने का सिलसिला चल रहा था परंतु वहां के रहवासी पेड़ काटने का कारण जानना चाह रहे थे परंतु उनका सही जवाब किसी ने नहीं दिया। वहां रहने वाले महिलाओं ने इस संबंध में कई राजनीतिक पार्टियों से संपर्क किया परंतु वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला। फिर वहां के नागरिक इसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से की। वे वहा तुरंत पहुंचे पेड़ काटने वालों से पूछताछ किया तो पता चला कि पीएम आवास योजना के तहत इस स्थल पर गरीबों के आवास बननें है इस कारण यहां के पेड़ कांटे जा रहे है। भाजपा वालों को यह अच्छी तरह मालूम है कि पीएम आवास योजना कहां बनना है। यह योजना मुख्यतः पेड़ भी जगह पर बनता है। हरे भरे पेड़ काटकर तालाबों को पाटकर पीएम आवास योजना नहीं बनाना है। आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत से मिलकर इसकी शिकायत की और जानकारी चाही। और हरे भरे पेड़ काटने एवं तालाब पाटने के रोकने के अल्टीमेटम दे दिया। बीजेपी नेताओं का कहना है कि विकास के नाम पर अवैध कटाई एवं 22 एकड़ तालाब का सीमांकन करने के लिए कहा गया है। बीजेपी नेताओं ने निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत से आग्रह किया है कि विकास के नाम पर जलवायु में रोड़ा अटकाने के लिए हरे भरे पेड़ काटे जाए और तालाब पाटा जाए यह कहां तक जायज है। और तुरंत ही यह कार्य रोका जाए। अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। आज के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व महापौर किशोर राय, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राजेश सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम महेश चंद्रिकापुरे, किसान मोर्चा से राकेश तिवारी, मंडल के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र केसरवानी, मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, महामंत्री अमित तिवारी एवं नारायण गोस्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू रजक, महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा कश्यप, रिंकू मित्रा, सुकांत वर्मा, सत्यजीत भौमिक, जितेंद्र अंचल, रीना गोस्वामी, मीना गोस्वामी, वसीम खान, पूर्व पार्षद मीनाक्षी बोमार्डे, रवि वर्मा, कविता वर्मा, करण पांडे एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )f