कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कुसमुंडा क्षेत्र के अत्याधुनिक वर्कशॉप कांप्लेक्स, गेवरा रेल ( आर आर एल ओ एस ) एवं बहुप्रतीक्षित बरोद साइडिंग का किया उद्घाटन। त्वरित कोल लोडिंग के लिए 400 से अधिक हेवी अर्थ मूवर्स की खरीदी होगी : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (25 जून 2023 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड अब अपने सुनहरे एवं प्रगतिशील भविष्य की ओर अग्रसर हो रही है। एसईसीएल का कोई भी क्षेत्र विकास के दौर में पिछड़ न जाए इस कारण एसईसीएल मुख्यालय के अधिकारी विकास उन्मुख योजनाएं बना रहे हैं। और उसके त्वरित क्रियान्वयन हेतु कोल इंडिया लिमिटेड भी काफी सक्रिय है। और इसी के मद्देनजर कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ( आई ए एस ) का लगातार दौरा इस क्षेत्र में हो रहा है। 24 जून 2023 को श्री अग्रवाल का पुनः दौरा एसईसीएल के कुसमुंडा सहित अन्य जगहों पर हुआ। उत्पादन की अधिकता एवं लोडिंग की छमता को बढ़ाने के लिए कुसमुंडा एवं गेवरा क्षेत्र में 400 से अधिक अत्याधुनिक हेवी अर्थ मूवर्स के क्रय करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसमें 60 टन से लेकर 240 टन क्षमता वाले कुल 261 हैवी डंपर होंगे। कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कुसमुंडा क्षेत्र में अत्याधुनिक वर्कशॉप कांप्लेक्स, गेवरा क्षेत्र में माइल कनेक्टिविटी एवं रैपिड लोड आउटसिस्टम एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायगढ़ क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित बरोद साइडिंग का उद्घाटन किया। जिससे कोल ट्रांसपोर्टेशन में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो सके। कोल लोडिंग के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ ही वर्तमान कोयला उत्पादन में लगी हेवी मशीनरी एवं उपकरणों कि बेहतर रखरखाव एवं उनके रिपेयरिंग के लिए भी एक अत्याधुनिक मुख्य वर्कशॉप का निर्माण किया गया है। सन 2020 में शुरू हुई इस परियोजना की लागत 248 करोड़ रुपए की थी। 16 हेक्टेयर क्षेत्र फल में फैली यहां कुल 30 हजार टन क्षमता वाले रैपिड लोडिंग सिस्टम बनाया गया है। जहां बंकर में 8 हॉपर बिना रुके लगातार डंपरो में कोयला लोड करेंगे। उद्घाटन के बाद श्री अग्रवाल ने एसईसीएल मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक ली। कार्यक्रम में एसईसीएल चेयरमैन डॉ प्रेम सागर मिश्रा सहित सभी तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही कुसमुंडा कोयला क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )