राज्य शासन का अभिनव प्रयास। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा ) के तहत ग्रामीण हो रहे हैं आर्थिक रूप से संपन्न। मस्तूरी के बेलटुकरी रिपा केंद्र में दोना पत्तल निर्माण। तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (29 जून 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा ] ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और विशेषकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य राज्य शासन ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क ( रीपा ) के तहत ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं। रीपा में संचालित विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं भी व्यवसाय को सीखने के उद्देश्य उसका बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं और फिर व्यवसाय प्रारंभ कर रहे हैं। मस्तूरी ब्लाक के बेल टूकरी रीपा केंद्र में आधुनिक दोना पत्तल निर्माण इकाई की स्थापना की गई है। जिसके संचालन कर्ता बिहान से जुड़ी वैष्णवी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती शांति चंद्राकर ने बताया कि हमारे द्वारा दोना पत्तल निर्माण का कार्य मई माह से प्रारंभ किया गया है। जिससे अब तक उन्हें लगभग 25 हजार रुपए की आमदनी हो चुकी है। उत्पादित वस्तुओं को स्थानीय स्तर पर बिक्रय किया जा रहा है। एवं वर्तमान में सी मार्ट के आर्डर भी मिलना शुरू हो गए है। समूह के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रीपा के तहत हमें आजीविका का साधन मिला है। जिससे हम आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इस कार्य में लगी महिलाएं परिवार को भी आर्थिक मजबूती प्रदान करने में अपने महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि गौठान को ग्रामीण औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है जोकि अत्यंत सराहनीय कार्य है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )