धान खरीदी के मुद्दे पर भाजपा एवं कांग्रेस आमने-सामने। विधायक रजनीश सिंह ने खुले मंच पर बहस के लिए कांग्रेस को आमंत्रित किया : तपन गोस्वामी [editor-in-chief ]
बिलासपुर (10 जुलाई 2023) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] प्रदेश में धान खरीदी का मुद्दा गर्माता जा रहा है। भाजपा एवं कांग्रेस दोनों एक दूसरे को धान खरीदी के मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रहे हैं। कल इस संबंध में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धान खरीदी के सरकारी आंकड़ों को पत्रकारों के सामने रखा। इसी तरह आज बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह ने एक वक्तव्य जारी कर कहां की यदि वास्तव में कांग्रेस सरकार धान खरीदी में कोई गड़बड़ी नहीं की या उनका कथन सही है तो बीजेपी के साथ खुले मंच पर आए और बहस करें। छत्तीसगढ़ सरकार की धान खरीदी के मुद्दे पर विधायक रजनीश सिंह ने पूरी तरह केंद्र सरकार की धान खरीदी को जायज ठहराते हुए कहा कि बीजेपी एवं केंद्र सरकार धान खरीदी के मुद्दे पर सही एवं स्पष्ट बात कह रही है। परंतु वहीं प्रदेश की भूपेश सरकार धान खरीदी के मुद्दे पर किसानों को भ्रम परोस रहे हैं। विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि विधानसभा के पटल पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने यह स्वीकार किया था कि धान खरीदी में केंद्र सरकार 80% से भी अधिक की राशि कब भुगतान करती है। उन्होंने विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में जवाब देते हुए बताया था कि केंद्र सरकार ने धान खरीदी हेतु 51 हजार 563 कारोड़ रुपए दिए है। अपितु राज्य सरकार ने मात्र 11148 करोड़ों रुपए की दिए है। राज्य में बीजेपी विपक्ष में होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता के हित में छत्तीसगढ़ में की जाने वाली खरीदी को 5 साल में दोगुना कर दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी राजनैतिक स्वार्थ पूर्ति हेतु किसानों को बरगला रहे हैं। कल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने एफसीआई के सरकारी आंकड़े भी पेश किए थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )