Recent Posts

गुरु गोविंद सिंह के बहादुर पुत्रों के शहादत को आज याद किया गया। भाजपा जिला बिलासपुर द्वारा लखीराम ऑडिटोरियम में दी गई वीर बालकों को श्रद्धा सुमन: तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर (26 दिसंबर 2023) [तपन गोस्वामी द्वारा] भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर द्वारा सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहबजादो बाबा जोरावर सिंह एवम बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में बीर वाल दिवस पर लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित कर साहिबजादो को शत-शत नमन करते हुए उनकी जीवन वृतांत पर बनी शॉर्ट फिल्म का बड़े डिजिटल स्क्रीन में दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अरुण साव उपमुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों के शहादत को याद कर उन्हें सादर नमन किया और कहा कि कहां की हिंदू धर्म की रक्षा और देश को आजादी दिलाने में सिख बंधुओ का बहुत बड़ा योगदान रहा। श्री साव गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादो साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह जी की शहादत को याद करते हुए कहां की 6 वर्ष और 8 वर्ष की अल्पायु में इन बालकों को मुगलों द्वारा यातनाएं दी गई। उन्हे डराया और धमकाया गया। इसके बावजूद वे अपने धर्म पर अडिग रहे। अपने धर्म की रक्षा के लिए इन दोनों ने शहादत को किया। इन बहादुर बालकों की शहादत हमारे लिए प्रेरणा है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि। ऐसे बहादुर बालकों की शहादत को पूर्ण सम्मान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को बाबा जोरावर सिंह श्रवण सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह की शहादत के दिन वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, कार्यक्रम के जिला संयोजक अमरजीत सिंह दुआ, भाजपा प्रदेश कार्यक्रम सदस्य राजा पांडे, हर्षिता पांडे, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, अशोक विधानी, सुरेंद्र गुंबर, पूजा विधानी, लव कुश कश्यप, रुक्मणी कौशिक, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, सुधा गुप्ता, निखिल केसरवानी, जयश्री चौकसे, चंद्र प्रकाश सूर्य, दुर्गा प्रसाद कश्यप, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह गांधी, मनदीप सिंह गंभीर, सोनू गांधी, परविंदर पाल अरोरा,।परजीत कौर गुंबर, प्रिंसी कौर गंभीर सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *