*गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा की आप कम बोले आपका कामअधिक बोले। श्री शर्मा ने अपराधियों के धर पकड़ में पुरीताकत लगाने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (05 सितंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] डिप्टी सीएम एवं प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में संभाग स्तर का पुलिस महानिरीक्षक सहित रेंज के अंतर्गत बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, शक्ति, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर जिले में लंबित गंभीर अपराध की स्थिति, ब्लाइंड मर्डर के अनसुलझे मामले, चाकू बाजी, तलवारबाजी, फायरिंग के मामलों की समीक्षा की। गृहमंत्री ने लंबित मर्ग प्रकरण, राष्ट्रीय एवं राज्य मानव अधिकार आयोग के लंबित मामलों की स्थिति, महिला और बाल अपराधों के लंबित प्रकरणों पर चर्चा और पीड़ितों को क्षतिपूर्ति देने, मानव तस्करी के लंबित मामलों, गुमशुदा महिलाओं, पुरुष एवं बच्चों के प्रकरणों, अनुसूचित जाति जनजाति पर घटित अपराधों एवं राहत राशि के वितरण की स्थिति, चिट फंड प्रकरणों की अद्यतन स्थिति, एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच की प्रगति और मादक पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया, गोवंश से संबंधित अपराधों, वाहन और राजसात की कार्रवाई, जिले के कानून व्यवस्था के संबंध में आगामी कार्य योजनाओं को और भी जिले में लागू की जा रही है। उन्होंने बेस्ट प्रैक्टिस पर बिंदुवार समीक्षा की। गृह मंत्री श्री शर्मा ने पुलिस अधीक्षकों को कहा कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी जिलों में कानून व्यवस्था बेहतर होने के साथ ही आम नागरिकों के बीच पुलिस का व्यवहार ठीक हो। और अवैध शराब, नशीली वस्तुओं, जुआ सट्टा, तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने कोरबा जिले में लगातार हो रही डीजल चोरी को गंभीरता से लेते हुए उन पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने चौक चौराहो, चिन्हित मार्गो पर एचडी कैमरे लगाने के निर्देश देने के साथ ही उसका कंट्रोल कंट्रोल रूम के माध्यम से करने के लिए कहा। बैठक में गृह मंत्री श्री शर्मा ने वरिष्ठ आरक्षक से विवेचना, बांड ओवर पर कार्रवाई, दो आर्म्स के स्थान पर एक आर्म्स रखने, फॉरेंसिक ऑडिट के लिए कोर्स कराने, दुर्घटना जन्य स्पॉट को चिन्हित करने, दुकान संचालकों को कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करने, तथा विवेचना एवं चालान के पश्चात ड्रग्स का डिस्पोजल करने के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने भी पुलिस अधीक्षकों को अपराधियों पर नजर रखने , इन्वेस्टिगेशन में आधुनिक पद्धति अपनाने, एफ आई आर , रोज नामचे का प्रॉपर अध्ययन करने के लिए कहा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)