*स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का सिम्स में चला प्रशासनिक हंटर। आयुष्मान योजना एवं सिम्स में 3 साल की खरीदी में व्यापक भ्रष्टाचार को देखते हुए डीन डॉ के के सहारे एवं अधीक्षक डॉ एसके नायक को किया सस्पेंड। दोनों के खिलाफ एफ आई आर का आदेश। अभी दो विकेट गिरे तीन डॉक्टर कतार पर : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (23 सितंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] सिम्स के डीन डॉक्टर के के सहारे आज भूतपूर्व डीन हो गए। उनके साथ ही अधीक्षक डॉ के के नायक को भी हमेशा गलत एवं शासन विरोधी कार्यों में डीन डॉ सहारे का तन मन धन से साथ देने का खामियाजा भुगतना पड़ा। हाई कोर्ट के बार-बार निर्देशों एवं कलेक्टर अवनीश शरण के लगातार दौरे के बाद भी सिम्स की स्थिति को संभालने एवं आम जनता को सिम्स के एक्सपर्ट डॉक्टर एवं वहां लगे हाई सोफिस्टिकेटेड मेडिकल इक्विपमेंट की सेवा देने में पूरी तरह विफल डॉ के के सहारे एवं अधीक्षक डॉ एस के नायक को आज स्वास्थ्य मंत्री ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल को सिम्स में लगातार बढ़ती जा रही अनियमित एवं भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती जा रही थी। हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लेकर प्रशासन को जल्द ही सिम्स की अव्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए कहा। कलेक्टर अवनीश शरण का पूरा ध्यान इस और लगा हुआ है की आम जनता विशेष कर गरीबों को सिम्स के एक्सपर्ट डॉक्टरों की चिकित्सा का लाभ मिले। परंतु इन सब अच्छी बातों में यहां के पूर्व डीन डॉ के के सहारे नाम का एक बद मिजाज व्यक्ति का साया था। महिला डॉक्टरों से बदतमीजी करना, हद से अधिक गुटबाजी, अच्छे एवं इमानदार डॉक्टरों को काम न करने देना, उनके पीछे लॉबिंग, झूठी शिकायतें कर परेशान करना यह सब डॉ सहारे का प्रतिदिन का रूटीन वर्क था। परंतु अब डॉ के के सहारे भ्रष्टाचार के आरोप में जबरदस्त फंस चुके हैं। सिम्स की अव्यवस्था की सभी जानकारियां स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के पास पहुंच रहा था। आज का दौरा स्वास्थ्य मंत्री का निर्णायक दौरा था। अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों के पश्चात वे सिम्स पहुंचे। डीन डॉ के के सहारे से आयुष्मान योजना एवं पिछले 3 साल के सिम्स में खरीदी की जानकारी मांगने से डॉ सहारे के पसीने छूटने लगे। स्वास्थ्य मंत्री को यह विश्वास हो गया कि यहां घोटाला नहीं बल्कि महा घोटाला है। और उन्होंने नायक फिल्म के फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं बल्कि शासन के रियल स्क्रिप्ट लिखकर डीन डॉ सहारे एवं सिम्स को व्यवस्थित न चला पाने की जिम्मेदार मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ एसके नायक को सस्पेंड करने के साथ ही एफ आई आर दर्ज करने काआदेश दिया। वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री के बैड बुक में सिम्स के तीन डॉक्टर के नाम भी है। फिलहाल उन्हें हिदायत दे दी गई है। अन्यथा स्वास्थ्य मंत्री के खतरनाक बोलिंग से और तीन डॉक्टर बोल्ड हो जाएंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)