Recent Posts

*प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का कमाल। सी एम विष्णु देव साय की पहल पर भारत सरकार ने 8 सड़क खंडो के लिए स्वीकृत किए 892 करोड़ रूपए। बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के सड़क होंगे चकाचक। सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार माना : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*

1 min read

बिलासपुर (14 अक्टूबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में 8 सड़क खंडों के विकास के लिए 892 करोड़ 36 लाख रुपए मंजूर किए हैं। इस राशि से राज्य के 6 जिलों में करीब 324 किलोमीटर सड़कों के विकास और उन्नयन के कार्य किए जाएंगे। भारत सरकार ने आज राशि स्वीकृत का आदेश राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग के सचिव को भेजा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से मंजूर की गई राशि के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में सड़कों के निर्माण में केंद्र सरकार से लगातार सहयोग मिल रहा है। इस राशि से बेमेतरा, मुंगेली, राजनंदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिले में आठ सड़क खंडों का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और उन्नयन होगा। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश के 6 जिलों में कुल 9 किलोमीटर सड़क खंडों के विकास के लिए 9 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विगत 30 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। भारत सरकार द्वारा आज इसके लिए 892 करोड़ 36 लाख रुपए की स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है। भारत सरकार द्वारा मंजूर की गई 892 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि से बेमेतरा और मुंगेली जिले के नांदघाट मुंगेली सड़क खंड में 39 किलोमीटर लंबाई और बेमेतरा नवागढ़ मुंगेली सड़क खंड में 43 किलोमीटर लंबाई का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य किया जाएगा। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ चौकी मोहला मानपुर सड़क खंड में 96.2 किलोमीटर जशपुर जिले के बागबाहरा कोतवा सड़क खंड में 13.5 किलोमीटर लुरेंग तपकरा लावा केरा सड़क खंड में 41 किलोमीटर और जशपुर आष्ट कुसमी सड़क खंड में 28 किलोमीटर लंबाई एवं मजबूतीकरण का कार्य भी इसमें शामिल है। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी सरवानी पसीद अमलाडीह बरतोरी दगौरी सड़क खंड के 32.8 किलोमीटर तथा राजनांदगांव और खैरागढ़ जिले के राजनांदगांव कवर्धा पोड़ी सड़क खंड के 30.4 किलोमीटर का चोरी कारण एवं मजबूतीकरण का कार्य भी इस राशि से किया जाएगा। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *