*चुनावी गहमा गहमी के मध्य आज दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा। चुनावी कर्मचारियो के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण पर दिया जोर: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (30 जनवरी 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] नगर निगम बिलासपुर में पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र भरे दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया। रिटर्निंग अधिकारी आर ए कुरुवंशी ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि वार्ड क्रमांक 42 से मनिहार निषाद। और वार्ड क्रमांक 52 से निशा कश्यप अपना नामांकन पत्र वापस ले लिए है। श्री कुरुवंशी ने बताया कि कल अर्थात 31 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन वापस लेने का अंतिम समय निर्धारित किया गया है। इसके तत्काल बाद चुनावी मैदान में रह गए प्रत्याशियों को चुनावी चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इधर आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कलेक्टर अवनीश शरण ने जायजा लिया। प्रथम चरण के पहले दिन का प्रशिक्षण आज एक साथ लाल बहादुर शास्त्री स्कूल और शासकीय मल्टीपरपज स्कूल में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में लगभग दो हजार मतदान अधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए। कलेक्टर अवनीश शरण ने दोनों स्कूलों का दौरा कर प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कर्मियों को बारीकी से मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय चुनाव और अन्य चुनाव में अंतर समझाते हुए हुए ध्यान रखने योग्य प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया। प्रशिक्षण में ईवीएम के साथ एमपी एवं गोदरेज टाइप मत पेटियों के बारे में भी बताया गया। कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि इस बार अच्छे एवं सुखद मौसम में चुनाव हो रहे हैं। मतदान के दौरान ना तो अधिक गर्मी रहेगी और न ही ठंड नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव मिलाकर लगातार चार चक्र में चुनाव संपन्न होंगे। प्रशासन का प्रयास यह है कि एक मतदान दल को दोबारा ड्यूटी न लगे। यदि जरूरत पड़ गई तो उन्हें विश्राम का अंतराल देकर ड्यूटी लगाया जाएगा। मतदान अधिकारियों के ठहरने और खाने-पीने का इस बार बेहतर इंतजाम किया जा रहा है। कलेक्टर ने विशेष कर पंचायत चुनाव को लेकर कहा है की मतदान के उपरांत स्थल पर ही मतगणना किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र में एक मतदाता को 4 वोट डालने होंगे। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के सभी का मतपत्र अलग-अलग रंगों का होगा। बड़ी सावधानी से एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पारदर्शिता पूर्वक काम करें। किसी को यह ना लगे की उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। मतदान के तत्काल बात मतगणना का काम शुरू कर दे। भोजन अथवा विश्राम के नाम पर समय खराब ना करें। रात में अंधेरा होने पर कई प्रकार की दिक्कते हो सकती हैउप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम शिवकुमार बनर्जी भी इस अवसर पर साथ थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)