Recent Posts

*खान मंत्री जी किशन रेड्डी को अपने बीच पाकर गदगद हुए एसईसीएल के खनन कर्मी। विश्व की सबसे बड़ी एसईसीएल के गेवरा खदान पहुंचकर मंत्री ने खनिकों के साथ सेल्फी ली एवं साथ किया भोजन : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*

1 min read

बिलासपुर (10 अप्रेल 2025) [तपन गोस्वामी द्वारा] आज एसईसीएल के खदान कर्मियों एवं अधिकारियों के लिए बहुत ही सुखद स्थिति थी कि आज केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी इनके बीच पहुंचे। सरल एवं मृदु भाषी किशन रेड्डी को देखकर यह कोई भी नहीं कह सकता था कि वह भारत सरकार में एक कैबिनेट मंत्री है। उन्होंने सारे प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए खनन कर्मियों के बीच पहुंच गए। और क्षण था विश्व की सबसे बड़ी गेवरा कोयला खान का निरीक्षण। केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी 2 दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर है और आज उनका दौरा गेवरा खदान में था। अधिकारियों के साथ-साथ उन्होंने खनन कर्मियों से भी खदान से कोयला उत्खनन कि बारीकियां को समझने का प्रयास किया। केंद्रीय कोयला मंत्री जी किसानरेड्डी का स्वागत सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। गेवरा माइंस व्यू प्वाइंट पर एसईसीएल टीम ने मंत्री महोदय को खनन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। केंद्रीय कोयला मंत्री श्री रेड्डी ने कोयला कर्मियों एवं प्रतिभागी महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने स्वयं खदान में उतरकर 42 क्यूबिक मीटर शैबेल एवं 240 टन डंपर डंपर सहित अत्याधुनिक उपकरणों का संचालन देखा। मंत्री महोदय ने ब्लास्ट फ्री सर्फेस माइनर तकनीक द्वारा कोयला उत्खनन और पर्यावरण अनुकूल परिवहन के लिए विकसित साइलो (फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी ] काव्य निरीक्षण किया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि केंद्रीय खान मंत्री श्री रेड्डी हैवी और उन्नत खनन मशीनों का संचालन देखते साथ ही उन्होंने ऑपरेटरो से भी सीधे संवाद किया। उस समय खनन कमी गदगद हो गए जब मंत्री महोदय ने खनन कर्मियों के साथ भोजन करने की इच्छा प्रकट की। मंत्री महोदय ने बताया कि हमारा कोयला खनिक देश का सच्चा ऊर्जा प्रहरी। उन्होंने कहा कि गेवरा सिर्फ एसईसीएल ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का गौरव है। इस अवसर पर कॉल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पीएम प्रसाद, कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव बीपी पति, एसईसीएलके के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन उपस्थित थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *