Recent Posts

शहर का जमीन घोटाले बाज नटवरलाल नवल शर्मा को जेल जाने से आखिर कौन बचा रहा है? थाना सिविल लाइन में 420,467,468,417 व 120 (बी) के तहत दर्ज है अपराध। सन 2016 से कई थानेदार आए और गए परंतु नवल शर्मा अब तक है आजाद : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]

1 min read

बिलासपुर (17 सितबर 2022) [तपन गोस्वामी द्वारा ] शहर के कई प्रभावशाली भू माफिया विगत कई वर्षों से जेल में सड़ रहे हैं। और कुछ को पकड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस की टीम अन्य राज्यों में फील्डिंग लगाई हुई है परंतु शहर में रह रहे एक कुख्यात भूमाफिया नवल शर्मा जिसके खिलाफ शहर के कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है भू माफिया नवल शर्मा के खिलाफ थाना सिविल लाइन में सन 2016 को एक बड़े जमीन घोटाले कांड में अदालत के आदेश के बाद गंभीर धाराओं में अपराध क्रमांक 400 /2016 के तहत 420,467,468,471 दर्ज किया गया है। शहर के नटवरलाल नवल शर्मा के खिलाफ शहर के प्रतिष्ठित राजेश माखीजा ने पुलिस को नवल के द्वारा किए गए जमीन घोटाले की जानकारी महत्वपूर्ण साक्ष्य के साथ पेश किया। परंतु उस वक्त अधिकारियों ने श्री माखीजा के आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल दिया जबकि अधिकारियों को यह समझना चाहिए था कि शहर के प्रतिष्ठित राजेश मखीजा बिना किसी स्वार्थ के सरकारी जमीन के फर्जीवाड़े को रोकना चाहते थे। जब अधिकारियों के यहां कार्यवाही नहीं हुई तो इस फर्जीवाड़े का मामला कोर्ट गया। और वहां से पुलिस के उच्च अधिकारियों को आदेशित किया गया कि कुख्यात भू माफिया नवल शर्मा के खिलाफ शीघ्र ही अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करें। कोर्ट के आदेश पर थाना सिविल लाइन द्वारा 8 सितंबर 2016 को अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया परंतु एफ आई आर में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट हेतु जो शासकीय दस्तावेज की जरूरत है सिविल लाइन द्वारा बार-बार तहसीलदार कार्यालय से मांगा जा रहा है परंतु राजस्व विभाग पुलिस को दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं जिससे नवल शर्मा की गिरफ्तारी अटकी हुई है । ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *