Recent Posts

*क्या महामारी के दस्तक के बाद ही शासन को दिखती है झोलाछाप डॉक्टरों के फर्जी क्लिनिक? स्वास्थ्य विभाग चांटीडीह चौक में फर्जी क्लिनिक चलाने वाले डॉ कमलेश केशकर की भी जांच करे : तपन गोस्वामी [ Editor in Chief]*

1 min read

बिलासपुर (23 जुलाई 2024) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] पूरे संभाग में मलेरिया पैर पसारना शुरू कर दिया है। बिलासपुर के स्लम एरिया के साथ ही कोटा, बेलगहना, रतनपुर, मस्तूरी में मलेरिया का व्यापक प्रभाव दिख रहा है। संभाग एवं जिले के दूरस्थ ग्राम में शासकीय स्वास्थ्य अमला दिखता ही नही है। बाध्य होकर बीमार एवं प्रभावित व्यक्तियों को गांव के झोलाछाप डॉक्टरो के शरण में जाना पड़ता है। इस बार भी वही बात हुई। कोटा, रतनपुर, बेलगहना में मलेरिया रोगियों को झोलाछाप डॉक्टर गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे कई मरीजों की मृत्यु हो गई। इसके बाद प्रशासन एक्शन में आया और शहर एवं जिले में झोलाछाप फर्जी डॉक्टरों के दवा खानों में छापेमारी हुई। और उन्हें सील कर दिया गया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर इन झोलाछाप डॉक्टरों के दवाखानो में छापे मारी करने के लिए डी एच ओ डॉक्टर प्रमोद तिवारी, डॉ सौरभ शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने चांडीडीह के शिवकुमार धुरी, सेमरताल के प्रसनजीत मलिक, सेंदरी के पलाश कुमार राय, सेमरा के दरसराम साहू एवं पुष्पा साहू के अवैध क्लिनिक में छापेमारी करते हुए उन्हें सील कर दिया। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को चांटीडीह चौक स्थित एक फर्जी दवा खाने की जानकारी आई है जो की काफी समय से चल रही है। इस व्यस्ततम मार्ग में प्रतिदिन शासकीय चिकित्सा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियो की गाड़ियां गुजरती है परंतु उनकी नजर इस फर्जी दवा खाने में कभी नहीं पड़ी। और इस फर्जी दवा खाने के खिलाफ भी कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दवा खाने का नाम एस एस आर क्लीनिक है। जिसका संचालन कथित डॉक्टर कमलेश केशकर द्वारा किया जाता है। इनके पास जो डिग्री है वह है बीएचएमएस ( होमियो ) का उक्त कथित डॉक्टर के पास होमियो पैथी की डिग्री है परंतु वह पूरे समय मरीजों को एलोपैथी के ट्रीटमेंट करने के साथ ही उन्हें अंदाजिया इंजेक्शन लगते हैं जिससे कई मरीजों के जीवन संकट में आ जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फर्जी दवा खाने में एक और बोर्ड लगा है जिसमें यह दावा किया गया है कि इस दवा खाने में मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको लेजर मशीन किया जाता है इसका मतलब यह है कि होम्योपैथिक डॉक्टर कमलेश केशकर के इस झोपड़ी नुमा अवैध क्लिनिक में अ स्वच्छ कर परिवेश में सर्जरी के साथ ही आंखों का ऑपरेशन वगैरा का काम भी होता है। प्रशासन को इस फर्जी क्लीनिक में भी छापेमारी करने की जरूरत है। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *