*पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह टॉप क्लास इन्वेस्टिगेटर तैयार करने के लिए फुल प्रूफ प्लानिंग तैयार की। पुलिस लाइन के अरपा सभा भवन में पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न। कार्यशाला में इन्वेस्टिगेशन की बारीकियां को समझाया गया : तपन गोस्वामी [Editer In Chief]*
बिलासपुर (03 अगस्त 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा ] पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह का बिलासपुर आगमन और उसके पश्चात कानून व्यवस्था की समीक्षा। शहर में आतंक फैलाने वाले फरार हिस्ट्रीशीटरो की सर गर्मी से तलाश एवं उसके पश्चात धराधर गिरफ्तारियां। और उनका जेल दाखिल। हमारे जो पत्रकार भाई क्राइम रिपोर्टिंग के लिए थाने,अदालत एवं जेल का दौरा करते हैं उन्हें इस बात की भली भांति जानकारी है कि अब खतरनाक अपराधियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही उनका पिछला क्रिमिनल रिकॉर्ड भी फर्स्टअरेस्टिंग डायरी में लिखा जा रहा है। ताकि कोर्ट में उसे चालान पेश होने केपहले डायरी में जमानत न मिल सके। क्योंकि कुछ समय पहले भी शहर के खूंखार अपराधियों को डायरी में ही बेल मिल जाया करता था। परंतु अब डायरी की बात तो दूर चालान में भी क्रिमिनल के पिछला क्रिमिनल रिकॉर्ड भी अटैच किया जा रहा है जिससे उसे चालान पेश होने के बाद भी कोर्ट उसेअपराधी का जमानत निरस्त कर रही है। अभी कई गंभीर आरोप के आरोपियों को सेशन कोर्ट एवं हाई कोर्ट में जमानत नहीं मिल सकी है। और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह प्रारंभ से ही पुलिस इन्वेस्टिगेशन के क्वालिटी पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं। और उसमें किसी भी तरह की कंप्रोमाइज बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। और तभी अपराध अन्वेषण के गुणवत्ता में काफी सुधार हो रहा है। इस बीच भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का क्रियान्वयन हुआ। इस न्याय संहिता को प्रभावी ढंग से परिपालन हेतु एसपी रजनेश सिंह द्वारा नए कानून में अपराध पंजीबद्ध करने एवं इसका प्रभावी परिपालन करने के लिए जो कार्य योजना बनाई जिसके कारण आज बिलासपुर जिले के सभी थाना एवं पुलिस चौकियो में पदस्थ पुलिस अधिकारी एवम स्टाफ इस नए संहिता को अच्छी तरह समझने लग गए हैं। इसी सिलसिले में पुलिस लाइन स्थित अरपा सभा भवन में 29 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 तक विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस स्टाफ प्रशिक्षित हुए। जिसमें परीक्षा का भी आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान 523 वरिष्ठ आरक्षक अन्वेषण के लिए चयनित हुए। तेरे बाद में प्रमाण पत्र दिया जाएगा। पूरे प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग स्वयं एसपी श्री सिंह कर रहे थे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेट वर्क)