*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल शहर वासियों को महत्वपूर्ण जन सुविधाओं की सौगात देंगे। 143 करोड़ की लागत से बनेंगे सकरी रोड, स्पोर्ट्स परिसर, मिनी स्टेडियम एवं सिटी कोतवाली के पास मल्टीलेवल पार्किंग। मुख्यमंत्री श्री साय पारंपरिक राउत नाचा महोत्सव में भी भाग लेंगे : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (22 नवंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 नवंबर को शहर को 143 करोड़ 68 लख रुपए के लागत के अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सकरी रोड, मिनोचा कॉलोनी रोड, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, मिनी स्टेडियम, सिटी कोतवाली के पास निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग और अरपा नदी तट पर निर्मित राम सेतु मार्ग का भी लोकार्पण करेंगे। श्री साए इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित पारंपरिक राउत नाचा महोत्सव में भी शामिल होंगे। अरपा उत्थान और तट संवर्धन प्रोजेक्ट के अंतर्गत अरपा नदी के दाएं तरफ की सड़क का नाम रामसेतु मार्ग रखा गया है। राम सेतु मार्ग की लागत 49 करोड़ 98 लाख रुपए है। जिसमें फुटपाथ, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, रिटेनिंग वॉल, पिचिंग और सौंदरीकरण कार्य शामिल है। शहर के पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला मल्टीपरपज स्कूल के मैदान को संवारकर बिलासपुर स्मार्ट सिटी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 21 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण किया गया है। जिसमें 14115 वर्ग मीटर का सर्व सुविधा युक्त क्रिकेट मैदान है। जिसकी दर्शक क्षमता 850 है। यह डे नाइट मैच खेलने की सुविधा भी है। यह इंडोर गेम्स जैसे स्नूकर्स, बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस, स्क्वैश खेलने की सुविधा के साथ ही आधुनिक जिम का निर्माण भी किया गया है। इसके अलावा ट्रेनिंग हॉल का भी निर्माण किया गया है। 29 करोड़ 76 लख रुपए की लागत से साढ़े तीन एकड़ जमीन पर कोतवाली थाना परिसर में तीन मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया गया है। ग्राउंड फ्लोर के अलावा सभी फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी गई है। जिसमें 192 कार, 325 बाइक एक साथ पार्क की जा सकेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय उसलापुर सकरी मार्ग का भी लोकार्पण करेंगे। (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)