Recent Posts

*डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगरीय प्रशासन विभाग के विभागीय पोर्टल का किया अनावरण।www.cguadfinence.in cg.in पोर्टल से योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की मिलेगी जानकारी। प्रभावी मॉनिटरिंग एवं समीक्षा में होगी सहूलियत : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*

1 min read

qबिलासपुर (26 नवंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] डिप्टी सीएम अरुण साव ने मुंगेली के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के नए विभागीय पोर्टल www.cguadfinence.in को लांच किया। उन्होंने पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे शहरी प्रशासन और विकास कार्यों को ज्यादा पारदर्शी बनाने, निर्माण कार्यों के प्रभावी व त्वरित मॉनिटरिंग तथा उनकी प्रगति की समीक्षा में सहूलियत होगी। यह पोर्टल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया और 2047 तक विकसित भारत के विजन की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे हम पेपरलेस प्रशासन और डिजिटल सशक्तिकरण की ओर तेजी से आगे बढ़ेंगे। विभाग द्वारा इस पोर्टल को विशेष रूप से नगरीय निकायों में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यों की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग के लिए विकसित किया गया है। यह पोर्टल निकायों के कार्यों की निगरानी को और सरल और प्रभावी बनाएगा। इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा की योजनाओं का पूरा लाभ नागरिकों तक पहुंचे। यह पोर्टल डिजिटल इंडिया का दायरा बढ़ाने के साथ ही विभाग को आधुनिक कार्यप्रणाली से जोड़ता है। इस पोर्टल के उपयोग से न केवल विभाग की दक्षता बढ़ेगी बल्कि कार्यों की त्वरित मॉनिटरिंग भीहोगी। पोर्टल के लॉन्चिंग के दौरान मुंगेली कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *