*पूर्व विधायक शैलेश पांडे आम जनता की समस्याओं को लेकर एक्शन में। महाकुंभ में भक्तों को बिलासपुर से स्पेशल ट्रेन एवं रेल कुली के रूप में कार्यरत श्रम वीरो की समस्याओं के संबंध में रेल्वे जी. एम नीनू इटीयेरा से मिले : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ ]*
बिलासपुर (09 दिसंबर 2024) [तपन गोस्वामी द्वारा] पूर्व विधायक शैलेश पांडे के आम जनता के जन समस्याओं को प्रभावी ढंग से प्रशासन के सामने लाकर उसका तत्काल निराकरण करने की जो शैली है बिलासपुर की जनता उसके कायल है। शहर के आम जनता ने पूर्व विधायक शैलेश ने यह मांग रखी की महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिलासपुर सहित राज्य के अन्य रेल स्टेशन से विशेष ट्रेन की व्यवस्था नहीं है। श्रद्धालुओं को नियमित ट्रेन से जाने के लिए अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में आज पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने बिलासपुर रेल जोन जी एम नीनू इटैरिया से मिले। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने ट्रेन समस्या के साथ ही रेल कुली के रूप में कार्यरत श्रम वीरों की समस्याएं भी जी एम के सामने रखी। जी एम ने इन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक शैलेश पांडे का कहना है कि बिलासपुर रेल जोन के मुख्य स्टेशनों से महाकुंभ के लिए जल्द ही स्पेशल ट्रेन चलेगी। पूर्व विधायक शैलेश पांडे के इस मांग को रेल जी एम ने जल्द ही रेलवे बोर्ड में नोटिफिकेशन हेतु भेजने की बात कही। और यह नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाली है। इसका लाभ बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, कटनी मार्ग के गौरेला पेंड्रा, मरवाही के श्रद्धालुओं को महाकुंभ के समय स्पेशल ट्रेन का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने रेल कुली के रूप में कार्यरत श्रम वीरों की मूलभूत सुविधाओं के लिए जोन महाप्रबंधक से मिले इस समस्या को भी रेल जी एम ने गंभीरता से लिया और शीघ्र निराकरण करने का भी आश्वासन दिया।(ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)