पसान पत्रकार रितेश गुप्ता प्रकरण। एस डी एम पोड़ी उपरेड़ा को दे इस अहम केस के जांच का जिम्मा। टी आई पसान प्रकरण का हैप्पी एंडिंग चाहते हैं।
1 min readबिलासपुर (14 दिसंबर 2021)[ तपन गोस्वामी द्वारा] पत्रकार रितेश गुप्ता का पुलिस प्रताड़ना से संबंधित शिकायत पत्र एसएसपी कोरबा एवं आईजी बिलासपुर रेंज में जमा होता जा रहा है। परंतु उसका कोई हल नहीं निकल रहा है। पत्रकारों के हितों को सोचने वाली शक्तिशाली संगठन सदभाव पत्रकार संघ रितेश गुप्ता के पुलिस प्रताड़ना के मामले में कई बार एसएसपी कोरबा एवं कई बार आईजी बिलासपुर रेंज से मिले 13 दिसंबर को सदभाव पत्रकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी से मिलकर पत्रकार रितेश गुप्ता की सुरक्षा एवं पसान टीआई प्रहलाद राठौर के तबादले की मांग की। आईजी बिलासपुर रेंज ने प्रकरण के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। पत्रकार के खिलाफ पुलिस प्रताड़ना का मामला काफी लंबा खिच गया है। इस संबंध में आज हमने पुलिस चौकी पसान प्रभारी प्रहलाद राठौर से बात की तो उन्होंने पत्रकारों को सम्मानीय कहते हुए पत्रकार रितेश गुप्ता के प्रकरण को युसूफ खान एवं रितेश गुप्ता के मध्य व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता कहकर उनके एक पक्षीय कार्यवाही को सिरे से खारिज कर दिया। मैंने टी आई प्रहलाद राठौर को पत्रकार रितेश गुप्ता को जबरिया झूठे केस में फसाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि मैं सद्भाव पत्रकार संघ के सदस्यों का सम्मान करता हूं और यदि वह चाहे तो अपने सदस्यों से सारे प्रकरणों की आंतरिक जांच करा सकते है। टीआई प्रहलाद राठौर रितेश गुप्ता के संबंध में कहा कि वह तो कभी थाने ही नहीं आते और इमानदारी से पत्रकारिता करते हैं। टी आई प्रहलाद राठौर की बातचीत से लगा कि वह लंबे समय से चल रहे इस प्रकरण की हैप्पी एंडिंग चाहते हैं। जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क प्रशासन से यह मांग कर रही है कि पत्रकार रितेश गुप्ता के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच निकटतम एसडीएम से करवाने की कार्रवाई करें ताकि वास्तविकता सामने आए और पत्रकार रितेश गुप्ता को न्याय मिले। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )