प्रयास आवासीय विद्यालय का मामला। छात्र प्रफुल्ल मिश्रा के मौत का रहस्य।पी.एम रिपोर्ट में मृत्यु का स्पष्ट कारण नहीं।
1 min readबिलासपुर (13 दिसंबर 2021)[ तपन गोस्वामी द्वारा] थाना कोनी के ग्राम रमतला स्थित आवासीय विद्यालय के दसवीं क्लास के छात्र प्रफुल्ल मिश्रा के रहस्यमय मौत से अभी पर्दा नहीं उठ पाया। 10 दिसंबर 2021 को प्रफुल्ल मिश्रा हॉस्टल के बाथरूम में मृत पाया गया इस संबंध में आज हमने कोनी थाना प्रभारी सुनील कुर्रे से घटना की वास्तविकता के संदर्भ में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि घटना की जांच चल रही है परंतु अभी पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का मुआयना की और वह अपनी रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मैच करना चाह रहे हैं परंतु अब तक की जो जानकारी आई है उसके अनुसार पीएम रिपोर्ट में प्रफुल्ल के मृत्यु का कोई स्पष्ट कारण नहीं आ पाया बिसरा केमिकल एनालिसिस के लिए एफ एस एल भेजा गया। जैसे कि पहले यह संदेह किया जा रहा था की मृतक प्रफुल्ल को कोई पुरानी बीमारी या हार्ट अटैक का सिम्पटम्स हो परंतु मृतक प्रफुल्ल मिश्रा के घरवाले उसके किसी पुरानी बीमारी होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। कोनी पुलिस अभी मल्टी एंगल इन्वेस्टिगेशन कर रही है और इस बात की पुष्टि कर रही है की वास्तव में उस दिन बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था या पुलिस आने के पहले उसे प्लांड तरीके से तोड़ा गया क्योंकि घटना की सूचना पुलिस को बाद में दी गई।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)