गांजा किंग हरीश साहू रेग्युलर बेल पर जेल से बाहर। मोपका के घर से गांजे का कारोबार शुरू: प्यारी भाई राइट हैंड। पुलिस हरीश साहू एवं सेफर स्कूल के बगल के मेडिकल स्टोर्स पर रखे निगरानी।
1 min readबिलासपुर (15 दिसंबर2021)[ तपन गोस्वामी द्वारा] शहर से करोड़ों रुपए के गांजे का कारोबार करने वाले और पिछले दिनों करोड़ों रुपए के गांजे एवं गांजे की ढुलाई करने वाले ब्रांड न्यू कार के साथ पकड़े जाने एवं बाद में काफी महीने जेल की हवा खाने वाले कुख्यात गांजा किंग हरीश साहू का एन डी पी एस कोर्ट से रेगुलर बेल मिल गई है। कुछ दिन पहले ही हरीश साहू जेल से छूट कर आया और आते साथ ही चोरी-छिपे गांजे का धंधा शुरू कर दिया। और पहले की ही तरह प्यारी बाई हरीश का राइट हैंड बना हुआ है। गांजा किंग हरीश साहू का शहर में मोपका,राजकिशोर नगर,मस्तूरी और मल्हार में कई आलीशान मकाने है परंतु वह गांजे की डंपिंग, पैकेजिंग एवं ट्रांसपोर्टेशन मोपका के उस मकान से ही करता है जिस का चित्र रिपोर्टिंग के साथ है। पिछले बार हरीश साहू अपने साथ काम कर रहे कुछ व्यक्तियों को अलग कर दिया था और उन अलग किए हुए व्यक्तियों की मुखबिरी के कारण ही कोटा पुलिस हरीश को करोड़ों रुपए के गांजे के साथ पकड़ी थी। परंतु इस बार ऐसा नहीं है इस बार हरीश साहू अपने नाराज सभी साथियों को अपने साथ मिला लिया और पहले की तरह अपने विश्वस्त महिला साथी प्यारी बाई को गाजे के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण के लिए लगा दिया है। परंतु इस बार हरीश साहू बहुत सावधान है। इसी तरह शहर में इस समय कुछ मेडिकल स्टोर्स में एक ऐसा सिरप बेचा जा रहा है जो की टोसेक्स के नाम से बिक रहा है वास्तव में टोसेक्स एक अच्छी ब्रांडेड मेडिसिन है परंतु बिलासपुर के कुछ संदिग्ध मेडिकल स्टोर वाले इस ब्रांड नेम का दुरुपयोग करते हुए हरियाणा एवं दिल्ली से बोतल में घातक नशे का केमिकल मंगाकर उसे टोसेक्स के नाम से बेच रहे हैं गहरे नशे होने के कारण युवाओं में यह काफी लोकप्रिय है। शहर में सेफर स्कूल से लगे इस मेडिकल स्टोर में लाखों रुपए की यह प्रतिबंधित नशे का सिरप बिकता है। कुछ खतरनाक नशे का इंजेक्शन भी इसी मेडिकल स्टोर से बेचा जाता है पुलिस वर्तमान में शहर के गांजा किंग हरीश साहू एवम् सेफर स्कूल के बगल से लगे मेडिकल स्टोर पर अपनी जासूसी नजर रखें। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )