बिलासपुर (12 जनवरी2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] एसईसीएल के एसबीआई ब्रांच सीपत रोड के लाकर से एसईसीएल कर्मी दिनेश पांडे के करीब पांच लाख रुपए के सोने चांदी के मिक्स आर्नामेंट रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। ये सोने चांदी के गहने कब गायब हुए यह तो पता नहीं परंतु लाकर धारक दिनेश पांडे ने जब अपना लॉकर खोला तो यह वस्तुएं गायब थे। आज हम इस संबंध में एसबीआई के रीजनल मैनेजर संदीप प्रकाश से बात की तो उन्होंने बताया कि बिना लॉकर तोड़े उसके अंदर का सामान निकालना असंभव है। आरएम श्री प्रकाश ने बताया कि हालांकि इस प्रकरण की जांच सरकंडा थाना कर रही है इसके बावजूद प्रकरण एसबीआई की प्रतिष्ठा से जुड़ी है इस कारण हम इसकी इन हाउस इन्वेस्टिगेशन भी करवा रहे हैं। परंतु एसईसीएल कर्मी श्री पांडे का बयान कई जगह विरोधाभास है इस कारण उन्होंने लॉकर में कब सामान रखें कब निकाले इसकी भी जांच हो रही है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )