बिलासपुर (25 जनवरी2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] उसलापुर में घटित संदेहास्पद दुर्गा नेताम डेथ केस के पीएम रिपोर्ट एवं फॉरेंसिक ओपिनियन दोनों काफी मैच कर रही है। दोनों के ओपिनियन में होमीसाइडल अर्थात ( मानव बध ) एवं पीएम लिविडिटी अर्थात( घटना कहीं दूसरी जगह एवं बॉडी मृतिका के घर के सामने) फेंकने की बात स्पष्ट हो रही है। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम ने इस संबंध में गांव के कुछ सक्रिय व्यक्तियों से मुलाकात की तो वे हमारी टीम को एक सुनसान जगह पर ले गए जहां जमीन पर काफी मात्रा में खून आलूदा पड़ा पाया गया। गांव वाले हमारी टीम को मृतका के घर के सामने उस जगह पर भी ले गए जहां पर दुर्गा नेताम की डेड बॉडी पाई गई। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा फॉरेंसिक टीम को यह महत्वपूर्ण जानकारी दे दी गई। उस सुनसान जगह पर जहां काफी मात्रा में खून आलूदा पड़ा पाया गया वहां टायर के कुछ निशान भी देखे गए जो कि संभवत मोटरसाइकिल के हैं। फॉरेंसिक टीम निश्चित रूप से टायर के निशान को प्लास्टर ऑफ पेरिस में लेने के साथ ही दोनों जगहों के ब्लड सैंपल को मृतका के ब्लड ग्रुप से मैच करने के लिए देगी। मृतका दुर्गा नेताम की मौत हालांकि स्पष्ट रूप से होमीसाइडल स्टेटस की है परंतु इसके बावजूद सकरी थाना प्रभारी को मर्डर मिस्ट्री सिद्ध करने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ना पड़ेगा और इसके लिए पीएम रिपोर्ट एवं फॉरेंसिक रिपोर्ट अति महत्वपूर्ण होगी। इधर सभी वर्ग के लोग दुर्गा नेताम की मौत की वास्तविकता जानना चाह रही है और आंदोलन करने की मनोस्थिति बना रहे हैं।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )