पूरा बिलासपुर है नशे के गिरफ्त में। लिंक रोड के इस मकान की दो कातिल हसीनाएं शामिल है ड्रग एवं सेक्स के धंधे में। मुकेश एवं रेलवे के एक अधिकारी मैडम के बच्चे की कहानी है समान: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (31 जनवरी2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा ] धीरे-धीरे ही सही परंतु एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत पूरे बिलासपुर शहर को नशे के कारोबारियों ने अपने गिरफ्त में ले लिया है। पहले तो जरहाभाटा के स्लम एरिया के बच्चे नशे के कारोबार में शामिल थे परंतु आज शहर के पॉस कॉलोनी संभ्रांत एवं सुशिक्षित कहे जाने वाले परिवार के बच्चे ड्रग के व्यापार में पैडलर एवं ड्रगिस्ट बन गए हैं। हमारे न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम को पता लगा है कि लिंक रोड के बुखारी पेट्रोल पंप के सामने के गली के अंदर एक परिवार है जिनकी दो लड़कियां है ये दोनों खुलेआम ड्रग का आदान प्रदान करने के साथ ही सेक्स रैकेट चलाती हैं। और इन दो लड़कियों का टारगेट सरकारी अधिकारियों के बिगड़े बच्चे हैं। यह दोनों लड़कियां संभ्रांत घर के बिगड़े नाबालिग एवं बालिग बच्चों को अपनी गिरफ्त में लेकर उन्हें ड्रग एवं सेक्स के जाल में फांसती है। और लंबे समय तक शोषण करती हैं। शहर के इन दो कातिल हसीनाओं का तगड़ा कॉन्ट्रैक्ट रायपुर एवं भिलाई में भी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लिंक रोड की यह दो लड़कियां लड़कों के रात भर रुकने की व्यवस्था ड्रग एवं सेक्स का इंतजाम अपने घर में ही करते हैं। इनके अभिभावकों को सारी बातें पता है। वर्तमान में लिंक रोड की यह दो कातिल हसीनाएं शहर के एक ऐसे संभ्रांत परिवार के जवान लड़के को अपने गिरफ्त में लिया है जिसकी मां रेल्वे में एक बड़े अधिकारी एवं पिता केंद्र सरकार के एक जिम्मेदार अधिकारी के पद पर पदस्थ है। रात भर इनका लड़का कभी ड्रग प्राप्त करने के चक्कर में और कभी ड्रग लेकर घूमता है कुछ माह पहले काफी देर रात यह लड़की एवं रेल्वेअधिकारी का लड़का सिविल लाइन पुलिस के पेट्रोलिंग गाड़ी के सामने आ गए थे पुलिस उतर कर दोनों से पूछताछ की यह लड़की पुलिस से अलग होकर किसी से बात की कहते हैं पेट्रोलिंग टीम के पास किसी प्रभावशाली आदमी का फोन आया था जिससे दोनों को छोड़ना पड़ा। हमारी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम रेल्वे के उस महिला अधिकारी से मिलकर बात की सत्यता जाननी चाही तो उक्त रेल्वे महिला अधिकारी ने अपने बच्चे के नशे में गिरफ्त आने की पुष्टि करने के साथ ही लिंक रोड कि दो कातिल हसीनाओं के विषय में और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसमें महिला अधिकारी ने बताया कि इन दो लड़कियों के साथ बिलासपुर शहर के एक निजी पैथोलैब का युवा टेक्निशियन भी शामिल है। शहर के सभी थानों में लंबे समय से जमे पुलिस के स्टाफ को सारी जानकारियां हैं इस कारण ड्रग एवं पेडलर को यह नहीं पकड़ेंगे । वर्तमान में जो डीएसपी के पद पर कार्यभार लेकर यहां आए हैं वे शहर के ड्रग के संबंध में अपना नया सूचना तंत्र बनाए तभी ड्रग के गिरफ्त से मुक्त होगा बिलासपुर शहर एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जब हम पत्रकार होकर किसी महत्वपूर्ण केस की जानकारी अपने सूत्रों से प्राप्त कर लेते हैं तो पुलिस उनका अत्याधुनिक सूचना तंत्र यह कैसे नहीं कर पाते। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )