गौसिया बेगम डेथ मिस्ट्री! पति का अन्यत्र संबंध ? सुसाइड एवं स्ट्रगुलेशन दोनों एंगल पर हो रही जांच। क्राइम सीन में कांच का टेबल टूटना एवं चीयर गिरना हो सकता है प्लांट का हिस्सा। तपन गोस्वामी ( एडिटर इन चीफ )
बिलासपुर (01 फरवरी2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] फिर शहर की एक होनहार बेटी की कल संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना थाना सिरगिट्टी का है। शहर के प्रतिष्ठित हबीब मेमन अपने कलेजे के टुकड़े बिटिया की शादी बहुत धूमधाम से चूचुयापारा निवासी अंजर हुसैन से मात्र ढाई माह पहले करवाया बेटी गौसिया के पिता हबीब मेमन अपने सामर्थ्य के अनुसार सब कुछ दिया परंतु बिना जांच परख किए अपने बेटी का हाथ एक ऐसे परिवार में दे दिया जो कि शादी के बाद से ही गौसिया को परेशान करने में लगा था कभी कार तो कभी दुकान के कागजात देने के नाम से गौसिया को तो प्रताड़ित किया जाता रहा। गौसिया के पति अंजर हुसैन काफी देर रात घर लौटते थे। पढ़ी-लिखी गौसिया को कुछ शक हुआ तो वह अपने स्तर पर अपने पति के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो यह बात सामने आई कि उनके पति का किसी दीगर महिला से संबंध है। परंतु यह रहस्य गौसिया के मौत के साथ ही उसके ताबूत में दफन हो गया। क्राइम सीन के इन्वेस्टिगेशन में फॉरेंसिक टीम भी पहुंची परंतु अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि प्रकरण स्ट्रांगुलेशन का है या की हैंगिंग का। फॉरेंसिक टीम का ओपिनियन है की फांसी के संबंध में एक साधारण थीम है कि चेयर या स्टूल पर खड़े होकर फांसी के फंदे पर लटका जाता है। पर यह आवश्यक नहीं है कि जिस पर खड़े होकर फांसी पर लटका जाए वह नीचे गिराया जाए गले में फंदा को कसने और माइनर मूवमेंट में भी फंदा कस सकता है। अब फॉरेंसिक टीम को क्राइम सीन में गौसिया बेगम के हैंगिंग स्टेटस एवं कांच के टूटे टेबल एवं जमीन पर गिरे चेयर को मैच कर यह ओपिनियन देना है कि गौसिया की मौत फांसी लगने से हुई या उसकी हत्या कर फंदे पर लटका कर उसे फांसी का रूप दिया गया पीएम रिपोर्ट से भी कुछ बातों का खुलासा हो सकता है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क )