बैंकिंग फ्रॉड का प्रकरण: एसएसपी पारुल माथुर एक्शन में। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में आई बात। हर्षिता पटेल एवं पल्लव चक्रवर्ती है शामिल: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर ( 11 मार्च 2022 ) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] थाना सिविल लाइन में 2 वर्ष पुरानी जिला सहकारी बैंक के एटीएम घोटाला कांड में एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर ने एक्शन लेकर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश के तहत सिविल लाइन पुलिस के प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में किसान रामकुमार कौशिक के एटीएम से 5 लाख 76 हजार रुपए अवैध रूप से निकालने के आरोप में बैंक कर्मी एवं 27 खोली निवासी हर्षिता पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। परंतु पुलिस के इन्वेस्टिगेशन में 27 खोली निवासी एवं प्राइवेट व्यक्ति पल्लव चक्रवर्ती के संलग्न होने की बात आने पर पुलिस पल्लव का भी डेटा निकाल रही है। जल्द ही इसकी भी गिरफ्तारी होगी। हर्षिता पटेल एवं पल्लव चक्रवर्ती पर पुलिस को संदेह है कि यह दोनों मिलकर और भी बैंकिंग फ्राड के घटना को अंजाम दिया। और मामला करोड़ों में जा सकता है। यह दोनों बैंक फ्राड की शुरुआत किसानों के एटीएम से किए। किसानों को पता ही नहीं है कि उनका एटीएम कार्ड जारी हुआ है। कभी हर्षिता पटेल तो कभी पल्लव चक्रवर्ती अपने मोबाइल पर किसानों के एटीएम कार्ड को एक्टिव कराते थे। और किसानों के जमा पैसे निकालने के बाद दोनों के मोबाइल पर मैसेज आता था। सिविल लाइन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने जांच की परिधि बढ़ा दी है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)