भाजपा के चार राज्यों में प्रचंड जीत के पश्चात पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी एवं जेपी नड्डा ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ डिजिटल न्यूज़ ( न्यूज़ पोर्टल) का आभार माना। [ तपन गोस्वामी ] ( एडिटर इन चीफ )
बिलासपुर ( 10 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा ] आज चार राज्यों के विधान सभा चुनाव के मतगणना का दिन था। पंजाब को छोड़कर अन्य चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी शुरुआती मतगणना के दौर में काफी आगे निकल गई थी। भाजपा कि विपक्षी दल दोपहर 2 बजे तक जीत के खाई को पाट नहीं पाए। और इस तरह देश के 4 राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है भाजपा के प्रचंड जीत के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में मीडिया कवर कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं डिजिटल मीडिया ( न्यूज़ पोर्टल) के स्वस्थ रिपोर्टिंग की काफी तारीफ की। इस तरह आज शाम को बीजेपी मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित धन्यवाद सभा के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के न्यूज़ पोर्टल के स्वस्थ रिपोर्टिंग की काफी तारीफ की। हमारे मीडिया के साथियों देश के शीर्ष नेता यदि हम न्यूज़ पोर्टल के संपादकों एवं रिपोर्टरों की उनकी वर्किंग परफॉर्मेंस की तारीफ करें तो आप समझ लो हमारी संपादकीय एवं रिपोर्टिंग सही दिशा पर जा रही है।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)