मुख्यमंत्री जी ने यह नहीं कहा कि भोंदु दास को पकड़ो? जांच की बात कही। भोंदू दास का आई टी फाइल भी फर्जी। खतरनाक गुंडा एवं हिस्ट्रीशीटर भू माफिया मोपका के सभी जमीन धोखाधड़ी में शामिल : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 12 मार्च 2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा] मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक आदेश कि चिल्हाटी के साढ़े 22 एकड़ के सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद बिक्री करने वाले सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करें। इस पर सरकंडा पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आनन-फानन में दर्ज किए गए एक एफ आई आर की बिना जांच किए जेम्स बांड की तरह मोपका के राहुल ढाबे के पास रिक्शा रोककर सुस्ताने वाले रिक्शा चालक गरीब एवं वृद्ध भोंदू दास को भा द बी की सभी गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। सामान्य रूप से ऐसे मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी से और भी जानकारी निकालने के लिए न्यायालय से रिमांड मांगती है। परंतु सरकंडा पुलिस को तो भोंदू दास को जेल में डालने से मतलब था। सरकंडा पुलिस के तेजतर्रार टी आई परिवेश तिवारी को यह अच्छी मालूम है कि उनके थाना क्षेत्र में आने वाले मोपका के सरकारी जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर वह कौन खतरनाक गुंडा एवं क्रिमिनल गैंग ऑपरेट करने वाला हिस्ट्रीशीटर भू माफिया कौन है? सरकंडा पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के दौरान लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन होने वाले रिक्शा चालक भोंदू दास का ना तो बैंक अकाउंट की जांच की और ना ही उनके इनकम टैक्स की फाइल की। भोंदू दास का इनकम टैक्स फाइल भी फर्जी है। इसकी जांच हो तो सीए जाएंगे जेल। सरकंडा पुलिस को 60 दिन में चालान पेश करना है और ऐसी स्थिति में भू माफियाओं को, राजस्व अधिकारियों को एवं इस प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना जरूरी है। अब हमें यह देखना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय तक जाने वाले भोंदू दास के प्रकरण में सरकंडा पुलिस गिरफ्तारियो का सिलसिला शुरू करेंगे या अकेले ही गरीब रिक्शा वाले भोंदू दास को जेल में जीवन पर्यन्त रहने देंगे। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)