शहर का लापता मुकेश आखिर कहां है? शहर के गैंगस्टर एवं ड्रग सर्कल में तो नहीं फंसा वो? 4 मिनट का जीपीएस लोकेशन खुल सकता है रहस्य: तपन गोस्वामी ( एडिटर इन चीफ)
बिलासपुर ( 12 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] विगत एक माह 20 दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता शहर के एक संभ्रांत परिवार का 23 वर्षीय युवक मुकेश स्वर्णकार का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया। सरकारी अधिकारी भिन्नू स्वर्णकार का पुत्र मुकेश काफी शिक्षित है। इनके परिवार के कई सदस्य पुलिस विभाग में है इसके बावजूद लापता मुकेश स्वर्णकार के विषय में यह पता लगाने में नाकाम रहे। युवा मुकेश शहर के एक ड्रग सर्कल में फंस कर बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुका था। ड्रग के लिए वह काफी पैसा बर्बाद भी कर चुका है। मुकेश की प्रतिदिन की दिनचर्या बहुत रहस्यमय बन चुका था। काफी देर रात वह घर लौटता। मुकेश की रहस्यमय जिंदगी के विषय में पता लगाने के लिए उसके पिताजी ने उसके मोटरसाइकिल में जीपीएस किट फिट कर दिया था। परंतु मुकेश जिस दिन लापता हुआ था उस दिन उसके जीपीएस का लोकेशन 4 मिनट के लिए सरकंडा ग्रीन गार्डन था। और वहां से कोई उसके मोटर साइकिल में बैठकर गया। यह जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। उसके बाद जीपीएस का लास्ट लोकेशन रतनपुर खुटाघाट में पाठ बहार मंदिर का था। मुकेश के घर ना लौटने से चिंतित उनके परिजन जीपीएस लोकेशन ट्रेस कर रतनपुर खुटाघाट पाठ बाबा मंदिर के पास पहुंचे तो एक चट्टान पर मुकेश का मोटरसाइकिल एवं मोबाइल पड़ा मिला इसके परिजन थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई। लापता मुकेश का शहर के दो युवक बॉबी मयंक एवं स्वराज मिश्रा से अच्छे संबंध थे और उनके साथ वे ड्रग लेते थे। पुलिस इन दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ करें तो मुकेश के साथ-साथ और भी कई रहस्यों से पर्दा उठेगा। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)