सदभाव पत्रकार संघ का आगाज। पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू करें। पत्रकारों के खिलाफ एफ आई आर आई जी के जांच के बाद दर्ज हो : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 13 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] सदभाव पत्रकार संघ द्वारा आज स्थानीय सर्किट हाउस में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों के खिलाफ लगातार हो रहे पुलिस कार्रवाई एवं राजनैतिक विद्वेष पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ सभी पत्रकार एकमत होकर इसका विरोध करते हुए शासन से अभिलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का अनुरोध किया। हाल के दिनों में पुलिस का रवैया पत्रकारों के प्रति अच्छा नहीं रहा पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ समाचार लिखने वाले पत्रकार किसी ना किसी तरह से पुलिस के टार्गेट में आते हैं और पत्रकारों को प्रताड़ित करने के लिए इनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाता है। पुलिस कार्रवाई से परेशान होकर पत्रकार न्याय पाने के लिए इधर-उधर भटकता रहता है इससे इनके रोजी रोटी पर भी प्रभाव पड़ता है जबकि नियम यह है कि कंप्लेंट केस में पुलिस बिना इन्वेस्टिगेशन के एफ आई आर दर्ज नहीं कर सकती परंतु पत्रकारों के मामले में पुलिस दोहरा मापदंड अपनाती है। आज के बैठक में इन सब बातों पर विस्तार से चर्चा किया गया और यह निर्णय लिया गया कि रेंज के आईजी को ज्ञापन दिया जाएगा और उसमें अनुरोध किया जाएगा कि पत्रकारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने से पहले उन्हें जानकारी दी जाए और जांच के बाद ही एफ आई आर दर्ज हो। आज की बैठक में 24 मार्च को हर्षोल्लास से होली मिलन कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ के प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देव दत्त तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष उमाकांत मिश्रा बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष विनय मिश्रा जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा संभागीय उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव महिला पत्रकार श्रीमती रीना गोस्वामी श्रीमती अनुभा शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा प्रकाश अग्रवाल जिला सचिव अनिल श्रीवास नीरज शुक्ला संतोष मिश्रा सतीश सिंह मोबिन फारुकी राकेश खरे कैलाश यादव लोकेश वाघमारे वरिष्ठ पत्रकार सुनील रमेश राजपूत विकास रोहरा सहित अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित थे। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)