बिलासपुर ( 14 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] पहले दिल्ली और अब पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी के पॉलिटिकल हिटलिस्ट में छत्तीसगढ़ का नाम है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब जीत के बाद अपने कार्यकर्ताओं को यह कह दिया था कि सिर्फ दिल्ली और पंजाब नहीं बल्कि अब पूरे देश में आम आदमी पार्टी का झाड़ू चलना चाहिए। और किसके लिए दिल्ली में बैठे आप के रणनीतिकारों ने सन 2023 में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव पर अपना स्पेशल फोकस किया। तो छत्तीसगढ़ स्टेट उनके पावरफुल दूरबीन में आ गया। और इसके लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली के कैबिनेट मंत्री एम ए पॉलिटिकल साइंस एवं आप के टॉप क्लास रणनीतिकार गोपाल राय को छत्तीसगढ़ फतह की जिम्मेदारी सौंपी है। मंत्री गोपाल राय कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं और उन्हें छत्तीसगढ़ के भौगोलिक परिस्थितियों के संबंध में अच्छी खासी जानकारी है। मंत्री गोपाल राय 21 मार्च को रायपुर आ रहे हैं वे यहां सदस्यता अभियान की भी शुरुआत करेंगे। पंजाब में बंपर जीत के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और इसी जोश को आम आदमी पार्टी वोट में परिवर्तन करना चाह रही है। आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से दूसरे राजनीतिक खेमो में परेशानी स्पष्ट दिख रही है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)