मुख्य डाकघर अधीक्षक टिकेश्वर सिन्हा का कार्यकाल है बेहतर। आरटीआई कार्यकर्ता ना हो परेशान जल्द होगा पोस्टल आर्डर का समाधान : तपन गोस्वामी[ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 16 मार्च 2022)[ तपन गोस्वामी द्वारा] हम पोस्ट ऑफिस के माध्यम से केंद्र सरकार की सभी वित्तीय जनउपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। यह बात आज बिलासपुर के मुख्य डाकघर अधीक्षक टिकेश्वर सिन्हा ने हमारे न्यूज़ नेटवर्क बताई। श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार की पारिवारिक महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या योजना पर विशेष फोकस किया गया है और जिसका बहुत ही अच्छा प्रतिफल भी मिल रहा है। ग्रामीण डाक बीमा योजना में नौकरी पेशा व्यक्तियों के साथ ही युवा बेरोजगारों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। कई पारिवारिक बचत योजनाओं का भी लाभ आम जनता को मिल रहा है। स्मॉल बचत योजनाओं के संबंध में पूछे गए सवाल में श्री सिन्हा ने बताया कि स्मॉल कलेक्शन में एफ डी एवं रिकरिंग डिपॉजिट का प्रावधान है इसमें बेहतर रिजल्ट आ रहे हैं। ₹10 एवं ₹20 के पोस्टल आर्डर की कमी के संबंध में पूछे गए सवाल में श्री सिन्हा ने जानकारी दी कि पोस्टल आर्डर की प्रिंटिंग हाई सोफिस्टिकेटेड प्रिंटिंग प्लांट में होती है एवं इसमें स्टैंडर्ड पेपर का उपयोग किया जाता है पोस्टल आर्डर की बढ़ती मांग को देखते हुए भोपाल एवं हैदराबाद जहां पर पोस्टल आर्डर की प्रिंटिंग होती है वहां क्वेंटिटी बढ़ाकर आपूर्ति के लिए कहा गया है। श्री सिन्हा ने आरटीआई कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया जल्द ही ₹10 एवं ₹20 के पोस्टल आर्डर मुख्य डाकघर में आ जाएंगे।( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)