बिलासपुर ( 16 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] पूरे देश में सिर्फ एक ही चर्चा थी कि डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रदर्शन कांग्रेस शासित राज्यों में नहीं होगा। परंतु प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन सारी अफवाहों को समाप्त करते हुए आज खुद अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों एवं विधायकों के साथ राजधानी के मैग्नेटो मॉल में इस फिल्म को देखेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी गणमान्य नागरिकों को भी इस फिल्म को देखने हेतु आमंत्रित किया। और अब यह संकेत मिल रहे हैं कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी यह फिल्म टैक्स मुक्त होगा। कुछ दिन पहले इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री उनकी पत्नी पल्लवी जोशी एवं इस फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आशीर्वाद लिया। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)