Recent Posts

यूपी में दोबारा योगी आदित्यनाथ के आने के बाद : वहां से भागकर आ रहे हैं गैंगस्टर, माफिया एवं खतरनाक अपराधी। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों बाद बढ़ेगा अपराधों का ग्राफ : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]

1 min read

बिलासपुर ( 17 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार आने एवं शपथ ग्रहण के पहले ही वहां के माफियाओं पर जबरदस्त बुलडोजर एक्शन एवं वहां के हिस्ट्रीशीटर, माफियाओं पर इन काउंटर की कार्यवाही से भयभीत अपराधी छत्तीसगढ़ में भागकर आ रहे हैं और यहां शरण लेना शुरू कर दिए हैं। यूपी एवम् छत्तीसगढ़ का बॉर्डर विशेषकर अंबिकापुर, विश्रामपुर, सूरजपुर से आना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के कई गैंगस्टर एवं हिस्ट्रीशीटर के परिवार छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं वर्तमान में वहां से भाग कर आने वाले अपराधी पहले अपने रिश्तेदार के यहां रुकेंगे बाद में अपना ठिकाना बनाएंगे। पुलिस को अभी से ही छत्तीसगढ़ का वह बॉर्डर प्लेस जहां पर यूपी का बॉर्डर लगता है उसे सील कर सर्चिंग का काम शुरू कर देना चाहिए तब छत्तीसगढ़ यूपी के खतरनाक अपराधियों का शरण स्थल नहीं बन पाएगी। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, रायगढ़, कोरबा, भिलाई, बलोदा बाजार में यूपी आरटीओ से रजिस्टर्ड नई नई एसयूवी दिखने लगी है। पुलिस के एक टीम को इन नंबरों के सर्चिंग एवं आइडेंटिफिकेशन के काम में लगना जरूरी है। अगले वर्ष यहां भी विधानसभा चुनाव है और यह यूपी के खतरनाक अपराधी यहां की शांति भंग कर सकते हैं। वर्तमान में पुलिस को बाहर से आने वाले किरायेदारों की सूची भी एकत्रित करने का काम शुरू कर देनी चाहिए। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *