न्यूज़ हब इनसाइट को दिए गए इंटरव्यू में, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय पांडे ने कहा था। कि सीवरेज प्रोजेक्ट बिलासपुर में सफल नहीं: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 22 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] कांग्रेस के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता विजय पांडे ने कुछ माह पहले न्यूज़ हब इनसाइट को दिए गए अपने सबसे पहले इंटरव्यू में कहा था कि शासन द्वारा अरबों रुपए खर्चा करने एवं लंबे समय बाद भी भी शहर की सीवरेज प्रोजेक्ट यहां सफल नहीं होगा। न्यूज़ हब इनसाइट के चीफ एडिटर पंकज खंडेलवाल ने सीवरेज प्रोजेक्ट के सफल ना होने के पीछे का कारण जानना चाहा तो कांग्रेस नेता विजय पांडे ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वर्तमान सीवरेज प्रोजेक्ट नए शहर एवं नई बसाहट के लिए काफी सक्सेस है। बिलासपुर शहर एवं उसकी बसाहट काफी पुराना है। और जमीन के अंदर लगे पाइप लाइन का मकड़जाल के विषय में नगर निगम के वर्तमान इंजीनियरों को पता ही नहीं है। श्री पांडे ने कहा कि सीवरेज प्रोजेक्ट वाले बिलासपुर शहर को प्रयोगशाला बनाए हुए हैं। वे बेतरतीब ढंग से खोद रहे हैं। और खुदाई के बाद उन्हें प्रॉपर वे नहीं मिल रहा है तो उसे बिना पाटे फिर दूसरी जगह खुदाई कर रहे हैं। इससे आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय पांडे पूर्व में बिडिए के एक जिम्मेदार पद पर रहे और उनके कार्य संचालन में कई नई कॉलोनियां की बसाहट भी हुई। उन्हें नल जल सप्लाई सिस्टम एवं मल निकासी सिस्टम के विषय में अच्छी तरह पता है। श्री पांडे ने यह भी कहा था कि नए सीवरेज सिस्टम नए शहर एवं नई बसाहट में पूरी प्लानिंग के साथ किया जाता है। वहां पाइप लाइन बिछाना फिर उसे हटाने की गुंजाइश नहीं रहती कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पांडे ने अपने अनुभव के आधार पर जो भी कहा वह आज सच साबित हो रहा है। मंत्री, नेताओ, निगम अधिकारियों के साथ सीवरेज प्रोजेक्ट वालों की एक बैठक होनी चाहिए और इस प्रोजेक्ट की बात को फाइनल करना चाहिए। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)