Recent Posts

कभी कांग्रेस में रही पुरंदेश्वरी भूपेश बघेल के योग्यता एवं पॉलिटिकल स्टाइल से है वाकिफ। बीजेपी हाईकमान को छ.ग. सीएम के लिए मिनी योगी की है तलाश। कांग्रेस के कई फायर ब्रांड मंत्रियों एवं विधायकों पर केंद्रीय बीजेपी की है नजर: तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]

1 min read

रायपुर ( 30 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेतृत्व चाहे किसी भी तरह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को भूपेश सरकार की नाकामियों को गिनाए परंतु कई सार्वजनिक समारोहो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कई मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए गोबर का सही उपयोग, नरवा, घुरूआ, बाड़ी का सार्वजनिक प्रशंसा करने से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व गैर बीजेपी राज्यों में चल रहे सरकार यदि आम जनता के आशा और अपेक्षा के अनुरूप कार्य कर रहा है तो उसे डिस्टर्ब नहीं किया जाएगा। केंद्रीय योजनाओं के परिपालन में भी छत्तीसगढ़ सरकार अच्छा काम कर रही है। इस कारण इनका विरोध हल्के ढंग से नहीं किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेतृत्व कांग्रेस की भूपेश सरकार पर राज्य में अपराध बढ़ने का आरोप लगा रही है। परंतु केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस की क्रिमिनल ट्रैकिंग को अव्वल माना और यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध करने के बाद यदि अपराधी देश के किसी हिस्से में भी छिपा रहे तो छत्तीसगढ़ पुलिस क्रिमिनल ट्रैकिंग से उसे पकड़ कर छत्तीसगढ़ में लाने में पूर्ण सक्षम है। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ने यह भी देखा कि 15 साल बीजेपी सत्ता में रही और भूपेश बघेल हर मोर्चे पर संघर्ष किया। प्रतिदिन धरना प्रदर्शन परंतु अब बीजेपी सत्ता से बाहर है परंतु न तो धरना और न ही आंदोलन। बीजेपी के हाई प्रोफाइल चेहरों पर इनके कार्यकर्ताओं को ही भरोसा नहीं है तो आम आदमी की बात तो दूर है। बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी काफी लंबे समय से कांग्रेस में अच्छे पदों पर रही और भूपेश बघेल उस समय भी कांग्रेस में काफी लोकप्रिय थे। और भूपेश बघेल के पॉलिटिकल स्टाइल से भी वे अच्छी तरह वाकिफ है। इस कारण शुरू से ही वह छत्तीसगढ़ के आम जनता के मध्य जाकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर भूपेश बघेल आम जनता एवं गरीबों के मध्य इतने लोकप्रिय क्यों है? और पुरंदेश्वरी उसी का तोड़ निकालने में लगी है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष अर्थात बीजेपी के प्रतिपक्ष नेता एवं विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का भी विश्लेषण किया तो पाया कि प्रतिपक्ष नेता एवं बीजेपी विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों से अधिक मुखर एवं सारगर्भित सवाल कांग्रेस के विधायक अपने ही सत्ता पक्ष के मंत्रियों से पूछे। अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व कांग्रेस के फायर ब्रांड मंत्रियों एवं विधायकों को अपने पॉलिटिकल सेटेलाइट के रेंज में रखा है ताकि चुनाव के पहले उनका पाला बदल किया जा सके। अब सवाल है छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे का तो बर्तमान बीजेपी के सारे हाई प्रोफाइल चेहरे को रिजेक्ट कर छत्तीसगढ़ में किसी मिनी योगी की तलाश है। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *