सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का गरिमामय कार्यक्रम। इंजीनियर विधायक शैलेश पांडे नेअपने श्री मुख से श्री गणेश के साथ मंगलाचरण की वंदना कर पत्रकारों का मन मोह लिया। तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर ( 28 मार्च 2022) [ तपन गोस्वामी द्वारा] डीपी चौबे प्रेस क्लब में आयोजित सदभाव पत्रकार संघ परिचय सम्मेलन की गूंज पूरे प्रदेश में गूंजी है। कार्यक्रम में नगर के विशिष्ट अतिथियों के साथ ही पूरे प्रदेश के पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के प्रतिभावान एवं ओजस्वी विधायक इंजीनियर शैलेश पांडे ने श्री गणेश वंदना के साथ ही मंगलाचरण के कंठस्थ पाठ कर पत्रकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर विधायक शैलेश पांडे बी ई मैकेनिकल इंजीनियर है परंतु धर्म ग्रंथों पर भी उनकी काफी पकड़ है। विधायक शैलेश पांडे को प्रायः सभी धार्मिक स्तृतियो को कंठस्थ है। श्री गणेश वंदना के पश्चात नगर विधायक शैलेश पांडे ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सदभाव पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों के लिए बनाए गए कल्याणकारी प्लानिंग को सराहा। और इस कार्य के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देव दत्त तिवारी, संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा, द्वारा सदभाव पत्रकार संघ के लिए एक कार्यालय भवन के आबंटन हेतु मांग पत्र सौंपा गया जिस पर नगर विधायक ने उच्च प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानीय अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल टाह एवं जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति के सभापति अंकित गौरहा ने भी अपने ओजस्वी भाषण में अपने अनुभवों को पत्रकारों के मध्य बाटा। सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता ने पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू करने के साथ ही रिपोर्टिंग के दौरान पुलिस द्वारा पत्रकारों को क्रिमिनल टार्गेट बनाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए इस तरह की प्रवृत्ति का स्थाई समाधान करने हेतु शासन से मांग की। सदभाव पत्रकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देव दत्त तिवारी जिन्हें पत्रकार जगत में ग्रामीण पत्रकारों को एकजुट करने का मसीहा माना जाता है उन्होंने भी अपने अनुभव के माध्यम से पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया। ( ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)