बिलासपुर (20 अप्रैल 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] नगर विधायक शैलेश पांडे प्रतिदिन आम आदमियों के समस्याओं को जानने एवं उसका निराकरण करने शहर के विभिन्न जगहों पर दौरा करते हैं। नगर एवं आसपास के स्थानों के भ्रमण के दौरान इस भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों को स्कूल से लौटते देखा तो वे परेशान हो गए और अपने ऑफिस पहुंचते ही सबसे पहला काम उन्होंने जो किया वह है प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर को पत्र लिखना जिसमें विधायक महोदय ने लिखा कि इस भीषण गर्मी में स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं और वे बीमार भी पड़ रहे हैं इस कारण स्कूल स्थगित किया जाए। विधायक शैलेश पांडे के पत्र को प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया और तुरंत संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग को स्कूल स्थगित करने का आदेश दिया। क्योंकि नगर विधायक शैलेश पांडे के पास स्कूली बच्चों के परिजनों के भी फोन आ रहे थे और उनका भी अनुरोध था की स्कूल कार्य स्थगित किया जाए। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने भी स्कूल स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। नगर विधायक शैलेश पांडे के त्वरित प्रयास एवं कार्यवाही की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। [ ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ]