झारखंड, बिहार के स्टाइल में गोड पारा इलाके में डकैती ! दीपक ज्वेलर्स के मालिक पर तमंचे से फायरिंग ! आईजी एसपी एवं फॉरेंसिक टीम क्राइम सीन पर पहुंचे : तपन गोस्वामी [ एडिटर इन चीफ ]
बिलासपुर (21 अप्रैल 2022 ) [तपन गोस्वामी द्वारा ] आज शहर के मध्य अति व्यस्ततम इलाका गोंड पारा में 3 मोटरसाइकिल सवार बदमाश युवकों ने तमंचे की नोक पर दीपक ज्वेलर्स में डकैती डाली और विरोध करने पर दुकान के मालिक दीपक सोनी पर फायरिंग कर दी उन्हें स्प्लीन में बुलेट लगी दीपक सोनी को गंभीर अवस्था में अपोलो ले जाया गया। डकैती के बाद तीनों बदमाश मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया परंतु जल्दबाजी में तीसरा बदमाश बैठ नहीं पाया तो वही के स्थानीय जांबाज युवकों ने उसे पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर क्राइम सीन में पहुंच कर तुरंत फॉरेंसिक टीम को पहुंचने का आदेश दिया। शहर में जिस तरह से तमंचे के बल पर डकैती हुई यह झारखंड एवं बिहार के डकैतों की मोड्स ओपरेंडी है। वहां के बदमाश तमंचे के बल पर भीड़भाड़ वाले इलाके में डकैती डालते हैं और भाग जाते हैं। वैसे पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने अभी तक बहुत कुछ उगलवा लिया परंतु एक बात पता चला की यह डकैत कुछ दिनों से दीपक ज्वेलर्स की रेकी कर रहे थे। वैसे भागे हुए बदमाश शहर में ही किसी ठिकाने में छुप कर बैठे हैं। [Buro report जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क ]