कलेक्टर के आदेश के बिना पत्रकारों के खिलाफ कोनी थाने में खनिज विभाग का कौन अधिकारी कर रहा है शिकायत? बिलासपुर खनिज विभाग के एक अधिकारी की अय्याशी की वीडियो रिकॉर्डिंग है एक ठेकेदार के पास : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर (23 अप्रैल 2022)[तपन गोस्वामी द्वारा] बिलासपुर खनिज विभाग भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोई पत्रकार यदि खनिज विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की रियल स्टोरी मीडिया में चलवा दे तो यहां के खनिज अधिकारी परेशान हो जाते हैं। और हड़बड़ाहट में वे भूल जाते हैं कि वह सरकारी विभाग में अधिकारी है कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम नहीं कर रहा है। और शासन के सारे नियम कायदे को किनारे रखकर बिना कलेक्टर के आदेश से धड़ाधड़ थाने में पत्रकारों के खिलाफ एफ आई आर करने का आवेदन दे रहे हैं। शहर के दो जांबाज पत्रकार जब अपने रिपोर्टिंग के माध्यम से खनिज विभाग की पोल खोलना शुरू किए तो बिलासपुर खनिज विभाग के अधिकारी परेशान हो गए। पत्रकार अपने रिपोर्टिंग के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि बिलासपुर खनिज विभाग किस तरह शासन के राजस्व में सेंध लगा रहा है। खनिज विभाग के अधिकारी शासकीय सेवा अधिनियम को दरकिनार करते हुए दोनों पत्रकारों के खिलाफ कोनी थाने में लिखित शिकायत दे रखी है। खनिज विभाग के अधिकारियों को शायद यह पता नहीं है कि थाने में किसी के खिलाफ शिकायत देने के पहले उनके उच्च अधिकारी से इजाजत लेनी पड़ती है। खनिज अधिकारियों के लिए वह रेत ठेकेदार ही सही है l जो अधिकारी की अय्याशी की वीडियो रिकॉर्डिंग अपने पास सुरक्षित रखकर अधिकारी से खनिज विभाग के बड़े-बड़े काम लेते रहते हैं। अपने विभाग के खिलाफ लगे समाचारों के लिए पत्रकारों को आंख दिखाने वाले यह खनिज अधिकारी उनकी कमजोरी को अपने पास रखने वाले ठेकेदारों के आगे नतमस्तक रहते हैं : (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)