भोंदू दास प्रकरण में सबसे बड़ा कलंकित पहलू ! जेल में बंद मृतप्राय भोंदू दास उसे फंसाने वाले भू माफिया के नायब तहसीलदार पत्नी एवं बच्चे की कर रहा है अमंगल कामना : तपन गोस्वामी [एडिटर इन चीफ]
बिलासपुर (23 अप्रैल 2022) [तपन गोस्वामी द्वारा] कानून अंधा नहीं है बल्कि सरकंडा पुलिस की जांच अंधी है। सरकंडा के लगरा और चिल्हाटी क्षेत्र के जमीनों के फर्जीवाड़े में शहर के भू माफिया जिस गरीब रिक्शेवाले भोंदू दास को मोहरा बनाया और उसे जेल में डाल दिया आज जेल के 40 डिग्री टेंपरेचर में तपते वार्ड में वह भोंदूदास तड़प रहा है। उसके साथ रहने वाले एक हवालाती कैदी अभी अभी छूट कर आया है और वह भोंदुदास की तकलीफो एवं परेशानियों को बताया। उसने बताया की जेल में भोंदूदास बहुत ही कम खाना-पीना कर रहा है। और सुबह उठकर सबसे पहले उसे फंसाने वाले भू माफिया की नायब तहसीलदार पत्नी एवं उसके बच्चे की अमंगल कामना करता है। और कहता है कि भू माफिया की नायब तहसीलदार पत्नी कभी ना कभी किसी केस में फंसेगी और हमारी तरह ही जेल में रहेगी। अभी भी समय है पुलिस भोंदू दास को आरोपी न बनाकर सरकारी गवाह बनाएं तो जमीन घोटाले में भू माफियाओं के नाम एफ आई आर में आएंगे और उनकी गिरफ्तारी होगी। क्योंकि मामला दिनों पर दिन टिपिकल होता जा रहा है इधर पनिका समाज भी भोंदूदास के मामले में एक हो रहे हैं। प्रशासन समय खराब किए बिना ही एक्शन मोड में आए । (ब्यूरो रिपोर्ट जासूसी नजर न्यूज़ नेटवर्क)